NEWS :-राजनांदगाव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल आज कबीरधाम ज़िले के ग्राम पेंड्रीकला सहित अन्य गाँवो के आम जनता से मुलाक़ात कर मागेंगे समर्थन

राजनाँदगाँव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल आज कबीरधाम ज़िले के ग्राम पेंड्रीकला सहित अन्य गाँवो के आम जनता से मुलाक़ात कर मागेंगे समर्थन 
कवर्धा 
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा राजनाँदगाँव लोकसभा के पंडरिया विधानसभा में आज 15 अप्रेल 2024 को पेंड्रीकला सहित अन्य गाँवो में जनसम्पर्क करेंगे,कांग्रेस प्रत्याशी श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा जनता के बीच जाकर लगातार संवाद कर रहे है और राजनाँदगाँव लोकसभा के लोगों की बीच पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए अपने वादे को पूरा कर कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जो बोलती है वो करती है भाजपा के जुमले वादे से आज लोग परेशान है आज देश में महंगाई अपनी अधिकतम पायदान पर पहुँच चुकी है बेरोज़गारी आज देश में 45 वर्षों के सारे रिकार्ड्स तोड़ चूका है, डॉलर के मुकाबले रुपया रिकार्ड निचले स्तर पर है, देश का को कर्ज मे धकेल रहे है भाजपा सरकार,अब तो सविधान खत्म करने की तैयारी है अब, कही भाजपा आयी, तो अपना हक़ के लिए आंदोलन करना मुश्किल होगा, तानाशाही सीमा बढ़ जाएगी,युवा अपनी योग्यता अनुसार नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है देश की स्थिति ऐसी हो गयी है की स्नातक / स्नातकोत्तर करने के बाद भी लोग आज बेरोज़गार बैठे है ये हालत पिछले 10 वर्षों से बनी हुई है और लगातार दिन ब दिन बत्तर होती जा रही है क्या 2014 में जनता ने इसलिए भाजपा को लायी थी । सवाल करने पर लोगों के ऊपर लाठी , डंडा और आंशु गैस के गोले फेंके जा रहे है पेपर लीक हो रहे है । आज किसान परेशान हैं भाजपा किसानो से झूट बोल की सत्ता में आयी है बोलते थे की भाइयों और बहनो मेरी सरकार बनी तो मै किसानो की आय दोगनी
करूँगा , दोगनी तो छोड़ो किसानो को उनके समर्थन मूल्य में ख़रीदी नही किया जा रहा है ऊपर से किसानो को रौंदा जा रहा है आज भी दिल्ली के बाहर किसान अपना प्रदर्शन कर रहे है क्या किसानो ने ये सोच के भाजपा को वोट दिए थे कि भाजपा किसानो को  आतंकवादी , खलिस्तानी , पाकिस्तानी , बंगलदेशी या चीनी एजेंट कहे जिस देश को किसानो का देश कहा जाता है वहाँ किसान अपनी माँग के लिए आज लाठी खा रहे हैं अपनी आत्मसम्मान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है । भाजपा ने विदेशों से कालाधन वापस लाऊँगा बोलकर लोगों से झूठे वादे कर उनके विश्वास को तोड़ने का काम किए 10 वर्ष गुजर गए  है ये कालाधन कब आएँगे भाजपा के अच्छे दिन ऐसे ग़ायब हो गया है जैसे कोई इस दुनिया से सर्वदा के लिए ग़ायब हो गया हों । भाजपा 10 वर्षों से लगातार झूठ बोलने का काम रही है । भाजपा का एक एक ही काम है झूठ बोलना , लोगों को जाति हिंसा के नाम से लड़वाना । आज भी मणिपुर की हालत बद से बत्तर है इसके लिए कौन जिम्मेदार है मणिपुर में आज गृहयुद्ध जैसी हालत बनी हुई है इसके ऊपर भाजपा अपने मुँह से एक शब्द नही निकाल रही है महिलाओं को वहाँ निर्वस्त्र कर सरे राह घुमाया गया भाजपा वाले को तनिक भर शर्म नही आ रही है । बहुत हुआ महंगाई की मार अबकी बार फ़लाँ की सरकार - भाजपा ये जुमला अब नही बोलती है । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जन खरगे जी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र - न्याय पत्र का अनावरण कर ये बताया की अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो देश के प्रत्येक महिला को  1 लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएँगे 5 वर्षों में 5 लाख दिए जाएँगे । मज़दूरी दर 400 प्रति दिवस किया जाएगा और किसानो के किए स्वामीनाथन कमेटी का गठन कर msp में फ़सलो को ख़रीदा जाएगा.

Post a Comment

0 Comments