तहसील ऑफिस कवर्धा में 5 दिनों से बोर बंद, भीषड़ गर्मी में हो रही आमजनों को पानी की किल्लत, विभाग उदासीन
कवर्धा
तहसील ऑफिस कवर्धा में भारी गर्मी में 5 दिनों से बोर बंद होने से समस्या विकराल हो गया है,हद तो ये है कि तहसील कार्यकाल का जब ये हाल है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा,जबकि तहसील कार्यालय में दिन भर हजारों की संख्या में आमजनों का आना जाना लगा रहता है,वही यह बोर पिछले एक हफ्ते से बंद है,कही न कही यह बड़ी लापरवाही है,अब तक इसे सुधारा गया है,यू लगता है जैसे तहसील कार्यालय को आमजनों की कोई परवाह नही ,अब देखना ये है कि आखिर और कितने महीनों तक यही स्थिति रहती है।वैसे भी जिले में पीएचई विभाग का अस्तित्व कागजों तक सीमित नज़र आती है ,जिले भर में पानी की समस्या गहराता जा रहा है ,समय पर पानी की किल्लत दूर नहीं की जाती,महीनों हेंडपंप खराब पड़े रहते है।
0 Comments