लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पंडरिया शक्कर कारखाना में एक सप्ताह में गन्ना किसानों को ज़ारी हुआ 30 करोड़ की राशि

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पंडरिया शक्कर कारखाना में एक सप्ताह में गन्ना किसानों को ज़ारी हुआ 30 करोड़ की राशि
पंडरिया

                        लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक़्कर कारखाने के द्वारा सीजन 2023/24 में शेयर धारी  7725 गन्ना किसानों से 2.63लाख mt गन्ना की खरीदी हुई है जिसका frp दर पर कुल भुगतान 77.14 करोड़ होता है. जिसमें से 40.66 करोड़ रूपये किसानों के लिए ज़ारी हो गयी है. शेष 36 करोड़ की राशि का भुगतान फंड्स उपलब्ध होती किसानों को जल्द जारी कर दी जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments