केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं कों मिलेंगे 1 लाख सालाना, मजदूरी दर 400 हर वर्ग कों मिलेगा न्याय -भूपेश बघेल

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं कों मिलेंगे 1 लाख सालाना, मजदूरी दर 400:-भूपेश बघेल 
कवर्धा 
 राजनाँदगाँव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मान. भूपेश बघेल जी ने ग्राम किशुनगड़ में सभा को सम्बोधित कर ग्रामवासी सहित पंडरिया विधानसभा के मतदाताओं से आग्रह कर आगामी 26 अप्रेल को 2 नम्बर में बटन दबाकर पंजा छाप में वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए आग्रह किए  । माननीय भूपेश बघेल जी ने अपनी चुनावी भाषण में सभा को सम्बोधित करते कहा की आज अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होती तो किसान आज परेशान नही होते आज किसानो का क़र्ज़ा माफ़ी कर किसानो को समृद्ध करने का काम करती । राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत किसानो की धान की क़ीमत 2500+ से अधिक मूल्य में ख़रीदने का काम कांग्रेस ने ही अपने कार्यकाल मे किया था । पूर्व मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन मे आगे कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रत्येक महिला को साल के 1 लाख रुपए दिए जाएँगे मज़दूरों की प्रति दिवस मज़दूरी दर 400 रुपए किए जाएँगे और साथ में 25 लाख  रुपए तक स्वास्थ्य के इलाज के लिए कांग्रेस सरकार आपको सहायता देगी । ऐसे कांग्रेस सरकार की 5 न्याय और 25 गारंटी देश के किसानो मज़दूरों , ग़रीबों , पिछड़े , दलितों , आदिवासियों , देश की आधी आबादी की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करेगी उनके अधिकारो को न्यायसंगत देने का काम करेगी । भाजपा आज सविधान को बदलने की बात करती है आज देश में बड़ती महंगाई , बड़ती बेरोज़गारी , अर्थव्यवस्था में बात करने के बजाय हिंदू मुस्लिम जैसे उकसाऊँ धार्मिक मुद्दों में बात करना चाहती है । आज हमें समझना पड़ेगा कि बहुत हुआ फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद हिंदू मुसलमान अब देश मे महंगाई की बारे में बात होगी , बेरोज़गारी  के बारे में बात होगी , आर्थिक मुद्दों पर बात होगी । अब कांग्रेस देश की बदलती हालत को सुधारने का काम करेगी । माननीय भूपेश बघेल जी ने कहा कि अगर भाजपा वाले आपके पास आते है तो सबसे पहले मेरे विकास दो हिसाब जैसे सवालों से इनका स्वागत करना है @ जीतेंगे __ राजनाँदगाँव -
 इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस होरीराम साहू , ज़िला कवर्धा प्रभारी अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक , भाटापारा विधायक इन्द्र शाह , पूर्व पंडरिया विधायक बैजनाथ चन्द्राकर , पूर्व केंद्रीय सहकारी अध्यक्ष बिलासपुर प्रमोद नायक , पूर्व पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ,पूर्व विधायक डॉक्टर रश्मि सिंह , कुंडा प्रभारी संजीत बनर्जी , नीलू चंद्रवंशी , पूर्व पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर , पूर्व कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर चन्द्राकर , युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर , नारायण सिंह चंद्रौल प्रयागराज , श्याम सिंह पटेल शंकरगड़ उत्तर प्रदेश , पलेश्वर चन्द्राकर ,, हरेंद्र चन्द्राकर , काशीनाथ ठाकुर , विष्णु साहू , बी आर सिंगरोल , उमेश चन्द्राकर , गोरे चन्द्राकर , जितेंद्र चन्द्राकर , प्रदीप चन्द्राकर , मनोहर चन्द्राकर , सहित समस्त पंडरिया विधानसभावासी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments