NEWS:-कोलेगावं उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य गति धीमा ,ठेकेदार कर रहे मनमानी,मरीजों को हो रही असुविधा
विकासखंड पंडरिया के ग्राम कोलेगांव में ठेकेदार के द्वारा उप स्वास्थ्य भवन निर्माण किया जा रहा है जिसमें मनमानी ढंग से काम में गति नहीं बढ़ाया जा रहा है और कौन सा विभाग का है कितने पैसे स्वीकृत राशि हुआ है कब तक कार्य पूरा करना है कौन ठेकेदार है और बोर्ड नहीं लगा हुआ है,किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा हुआ है, कछुआ गति से धीरे-धीरे 6 से 7 माह होने वाला है अभी तक स्वास्थ्य केंद्र कोलेगांव का बना नहीं है जबकि शासन के अनुसार आज तक बनकर तैयार हो जाना था कोई देखरेख करने वाले अधिकारी नहीं आते हैं अतः शासन प्रशासन ध्यान देकर कार्य को तेजी से बढ़ाया जाए और तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि मरीजों एवं डिलवरी कराने में डॉक्टर को भी सुविधा मिल सके
0 Comments