पंडरिया हीरो शोरूम फर्जीवाड़ा में लिप्त शोरूम के मालिक व चोला मंडलम कम्पनी के कर्मचारियों के खिलाफ सुक्रता कोसरिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया आवेदन,अब तक नही हुआ मामला दर्ज ,उचित जांच कर अस्ल दोषियों पर की कार्यवाही की मांग
कवर्धा:-
आपको बता दे कि हीरो शोरूम पंडरिया में हुए फर्जीवाड़ा में विगत 1 माह पूर्व 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ ,जिसमे चार आरोपियों को जेल भेजा गया है वही एक आरोपी फरार है, जो पिछले 40 से दिन से फरार है ,वही अब इस मामले को लेकर चंद्रभान कोसरिया की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है ललित सर्विस हीरो शोरूम के मालिक ललित ठाकुर एवं चोला मंडलम फायनेंस कंपनी के कर्मचारी सुनील कश्यप तथा चोला मंडलम के अन्य कर्मचारी अधिकारी जो की फर्जीवाड़ा में शोरूम मालिक ललित ठाकुर के साथ संलिप्त है कि विरुद्ध अपराधिक मामल दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया था उक्त मामले में अब तक रिपोर्ट भी दर्ज नही हुआ ये कहना है सुक्रेता कोसरिया का उन्होंने आवेदन में उल्लेखित किया है कि उनके पति को और अन्य को बेवजह फसाया गया है,मामले की उचित जांच के लिए आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यलय में मेरे द्वारा 22 मार्च को दिया गया है,मगर अब तक इस मामले में कुछ संज्ञान नही लिया गया है,
आवेदनकर्ता का नाम सुक्रता कोसरिया उम्र 23 वर्ष पति चंद्रभान कोसरिया ग्राम पंचायत खरहटटा तह. पंडरिया जिला कबीरधाम है,उन्होंने पुलिस अधीक्षक सर से
निवेदन है किया है कि मैं उपरोक्त पते पर निवास करती हूं थाना पंडरिया के अपराध क्रमांक 69/24 धारा 420 / 34 भा0द0वि के मेरा पति चंद्रभान कोसरिया व अन्य 3 व्यक्ति न्यायिक अभिरक्षा में कवर्धा उपजेल में है मेरा पति एवं उसके साथ मे जो अन्य लोग जेल मे है वह पूर्णत निर्दोष है थाना पंडरिया में ललित ठाकुर के प्रभाव में आकर राजनीतिक दबाव में मेरे पति एवं अन्य लोगों के ऊपर विरुद्ध में मामला दर्ज किया है
ललित सर्विस शोरूम के संचालक ललित ठाकुर अपने कर्मचारी मेरे पति व अन्य लोगों से गाड़ी विक्रय करवाता था जो की गाड़ियां नगद/ फायनेंस के माध्यम से विक्रय होती थी विक्रय की गई वाहन की नगद पूरा राशि को ललित काउंटर में ले लेता था ग्राहकों द्वारा जिस दिनांक को मोटरसाइकिल बेचा जाता था मलिक ललित.ठाकुर को सीधा-सीधा काउंटर में नगद कैस देते थे
शोरूम के संचालक ललित सिंह ठाकुर ने खुद फर्जीवाड़ा किया है और अपना आपको बचाने के लिए पंडरिया थाना में झूठा मामला दर्ज कर के अपने कर्मचारियों को अंदर करवा दिया है उनके मालिक ललित ठाकुर और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुनील कश्यप के दोनों लोगों के द्वारा यह फर्जीवाड़ा किया गया है और आखिर में जब ये दोनों फंसने का अंदेशा हुआ तो ललित ठाकुर खुद अपने कर्मचारियों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवा दिया गया जो फाइनेंस कंपनी है वह सीधा ललित के खाते में पैसा भेजता था और शोरूम के मालिक ललित ठाकुर द्वारा कस्टमर से भी केस में काउंटर में पैसा ले लेता था चंद्रभान की पत्नी ने कहा जो दोषी है वह खुद ललित ठाकुर और सुनील कश्यप है और उनके खिलाफ एफ आई आर होना चाहिए और उनके खाते में जितना भी फाइनेंस कंपनी से पैसा आया है उसका स्टेटमेंट चेक होना चाहिए और और जो मुख्य दोषी है उन पर कार्रवाई होना चाहिए।
0 Comments