NEWS:-चन्द्रयान हेल्थ केयर कवर्धा को मिला शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के इलाज के लिए मान्यता, जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त चन्द्रयान हेल्थ केयर जिलेवासियों में हर्ष
कवर्धा
आपको बता दे कि कवर्धा जिले का सबसे सर्व सुविधायुक्त अस्पताल चन्द्रयान हेल्थ केयर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष पुनः सरकारी सेवकों एवं उनके परिवार के इलाज के लिए प्रदेश में चयनित हुआ है,यहाँ सरकारी कर्मचारियों को इलाज कराने में सुविधा मिलेगी,उन्हें अन्य जिले जाने की आवश्यकता पड़ती थी,अब सरकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार यहाँ इलाज करा सकते है ,छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारियों के लिए 106 अस्पतालों का चयन किया गया है छत्तीसगढ़ राज्य में 103 एवं प्रदेश से बाहर 03,जिसमे प्रमुख रूप से कवर्धा जिले में एकमात्र चन्द्रयान हेल्थ केयर का चयन होना जिले वासियों में हर्ष है ,अब उन्हें इलाज कराने में आसानी होगी,
आपको बता दे कि अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यापन बोर्ड (एनएबीएच)भारतीय गुड़वत्ता परिषद का एक प्रस्तुत करने वाला बोर्ड है,जिसे स्वास्थ्य देखभाल संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है,इस मान्यता प्राप्त अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त युक्त इलाज होता है,चन्द्रयान विगत कई सालों से मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिलेवासियों के बीच काफी चर्चित व सर्वसुविधायुक्त अस्पताल मिलने से जिलेवासियों में हर्ष है।
0 Comments