NEWS:- ग्राम चोरभट्टी में खाद्य गोदाम व आंगनबाड़ी लोकार्पण में शामिल हुए बोड़ला ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम

ग्राम पंचायत चोरभट्टी में खाद्य गोदाम व आंगनबाड़ी लोकार्पण में शामिल हुए बोड़ला ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम

कवर्धा
ग्राम पंचायत चोरभट्टी के खाद्य गोदाम एवं आंगनबाड़ी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए ब्लॉक अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री पीताम्बर वर्मा जी ने बताया गाँव की विकाश ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। गाँव वालों के मांग पर तत्काल स्वीकृति कराकर आज खाद्य गोदाम और आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया जा रहा है,
उक्त कार्य कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम जी ,सनत जायसवाल जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला,अमर सिंह वर्मा जी अध्यक्ष जिला सरपंच संघ कवर्धा, राजकुमार मेरावी जी जनपद सदस्य,छवि वर्मा  जी,नारद चंद्रवंशी सरपंच प्रतिनिधि सारंगपुर कला अमित वर्मा जोन कांग्रेस प्रभारी पोड़ी,श्याम मसराम सरपंच बैरख,सुरेश सरपंच ढोलबज्जा, संजय लिखते दीपक मग्रे बंटी खान लाला जी सरपंच प्रतिनिधि एवं  सरपंच,सचिव,पंच तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments