NEWS:-महतारी वंदन योजना के बदौलत सत्ता में आई भाजपा,अब तरह तरह के नियम बनाकर प्रदेश की महिलाओं को इस योजना से कर रहे वंचित:-सीमा अगम अनंत
कवर्धा
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की सत्ता सीन होने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका है तो वह है महतारी वंदन योजना ,चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में यह योजना मोदी गारंटी के साथ प्रस्तुत किया साथ ही अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर बक़ायदा विवाहित महिलाओं का फ़ार्म भराया गया वहाँ पर उम्र 21 वर्ष निर्धारित नहीं किया गया था इस प्रकार से भाजपा और इनकी सरकार द्वारा जैसे ही सरकार पर काबिज हुई पात्र अपात्र की सूची जारी कर महिलाओं के साथ धोखा करने लगा श्रीमति सीमा अनंत पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की नियत पर सवाल उठाते कहाँ कि जब सरकार की गाइड लाइन में युवती की शादी की उम्र १८ वर्ष है और उनकी शादी हो गई है तो १८ वर्ष से २१ वर्ष के शादी शूदा लाखों पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है ये हमारी महिला बहनों के साथ सरासर धोखा है साथ ही आज महिलाओं को यदि आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वह उम्र है वृद्ध अवस्था में है यहाँ पर भी सरकार महिलाओं के साथ छलावा किया गया, पेंशन धारी महिलाओं के अधिकारों में भी कटौती कर मिलने वाली पेंशन राशि व महतारी वंदन योजना के माध्यम से दी जानी वाली राशि में कटौती की गई है श्रीमती अनंत ने सरकार से माँग की है कि ज़रूरत मद महिलाओं पेंशन के अलावा उन्हें 1000 रुपये दिये जाने की माँग की है साथ ही उम्र के आधार अपात्र माने गये 18 से 21 वर्ष के शादी शूदा महिलाओं को लाभार्थी के दायरे में लाकर मदद किया जाना चाहिए।
0 Comments