NEWS:-दुकानदार की लापरवाही, सड़को में रख रहे रेत गिट्टी लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार

NEWS:-दुकानदार की लापरवाही, सड़को में रख रहे रेत गिट्टी लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार 

 कवर्धा :- लोहारा थाना क्षेत्र उड़िया खुर्द में सड़क किनारे सीमेंट, रेत, गिट्टी के दुकानदार जिनके द्वारा भारी मात्रा में मुख्य सड़क से सटे बेचने के लिए रेत्ती रखा जा रहा है उन रेत को ट्रैक्टर आदि की ट्रॉली में लोड करने के दौरान मुख्य सड़कों पर बिखर रहे रेत्ती बाइक चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है। आए दिन देखा जा रहा है कि ज्यादातर ऐसे स्थानों पर बाइक चालक सड़क पर बिखरे रेत्ती पर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। जिसमें कुछ जख्मी तो कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।

जब इससे संबंधित जानकारी कुछ स्थानीय लोगों से लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दुकानदारों के द्वारा मुख्य सड़क के बगल में बिक्री के लिए रेत रखा जाता है। ट्रैक्टर पर लोडिंग करने के दौरान रेत्ती सड़क पर बिखरते हैं, इसके साथ ही आसपास में घर हो तो छोटे बच्चे भी रेत्ती को छिटते हैं। इसके साथ ही कुछ कुत्ते बैठने के लिए रेत्ती को पैरों से बिखेर कर उसमें गड्ढा बना कर बैठते हैं। इस वजह से भी मुख्य सड़क पर रेत्ती का बिखराव होता है।  जब तक मुख्य सड़क के किनारे रेत रखे हटाएं नहीं जाएंगे तब तक उस स्थल पर बाइक दुर्घटना को रोक पाना असंभव है। ऐसे लोगों पर सख्ती जरूरी है

Post a Comment

0 Comments