NEWS:-अपराधियों में ख़ौफ़ थाना-पाण्डातराई पुलिस की लगातार अपराधियों पर कार्यवाही जारी, जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही 05 आरोपीयो के कब्जे से 1120 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त।

        NEWS:-अपराधियों में ख़ौफ़ थाना-पाण्डातराई पुलिस की लगातार अपराधियों पर कार्यवाही जारी,
 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही 05 आरोपीयो के कब्जे से 1120 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त।
कवर्धा,पांडातराई
              जिले के कप्तान श्री डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में एएसपी श्री हरीश राठौर  एसडीओपी श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी पाण्डातराई जन्मेंजय पाण्डेय के नेतृत्व में पाण्डातराई पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है,अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में ख़ौफ़ है,समूचे जिले में पुलिस की कार्यवाही से अपराध में कमी देखी जा रही है, इसी क्रम मे आज दिनांक 12.02.2024 को मुखबीर सूचना पर  ग्राम पलानसरी में रेड कर 52 पत्ती ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपीगण 1. संग्राम लहरे पिता बुधवा लहरे उम्र 68 साल, 2.साहेब लाल पिता भागदास उम्र 55 साल, 3.रामबगस पिता गोवर्धन भास्कर उम्र 53 साल, 4. शत्रुहन लहरे पिता सोनू लहरे उम्र 58 साल, 5. बली राम लहरे पिता नंद उाऊवा लहरे उम्र 60 साल सभी निवासी- पलानसरी थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जे से जुए की रकम 1120 एवम् 52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक की बोरी को जप्त किया जाकर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है। 
            इस कार्यवाही में निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्रवंशी, जावेद खान, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, आशु तिवारी, दुर्गेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments