NEWS:-नगरीय निकाय प्लेसमेंट महासंघ के पदाधिकारियों को गठित समिति में शामिल करने कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दिया आवेदन
कवर्धा
नगरीय निकाय व नगर पंचायत के प्लेसमेंट के कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को आवेदन कर कहा कि संघटन के पदाधिकारियों को समिति में शामिल करने आग्रह किया है ,बता दे कि
172 नगरीय निकायों में लगभग 25000 प्लेसमेंट कर्मचारियों का एक मात्र संघटन है, वर्तमान भाजपा सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही 100 दिनों के भीतर कर्मचारियों के मांगो एवं उनके हितों के लिए समिति का गठन किया जाएगा ,इसलिए सभी कर्मचारियों के तरफ से कुछ पदाधिकारीयो को इस समिति में शामिल करने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी को आवेदन के माध्यम से सभी कर्मचारियों ने आग्रह कर उनका ध्यानाकर्षण कराया ,जिससे कर्मचारियों के हित मे सही सुझाव कर्मचारी संघटन रख सके,भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा भी किया है कि प्लेसमेंट कर्मचारी के पदाधिकारियों को भी इस समीक्षा कमेटी में शामिल किया जाएगा,कर्मचारियों की प्रमुख रूप से मांग है कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारियों नगरीय निकाय प्लेसमेंट के कर्मचारियों की मांग वर्षों से लंबित है,जिसमें ठेका प्रथा बंद करते हुए निकायों में समायोजन कर एवं एक निश्चित अवधि में नियमित करने की दो सूत्रीय मांग लगातार की वर्षों से लंबित है,अनेकों आंदोलन हुए मगर नजरअंदाज किया गया, सभी कर्मचारियों ने
0 Comments