NEWS:-युवा नेता कांग्रेस इंजीनयर योगेश्वर चन्द्राकर ने स्वर्गीय दाऊ मालगुजार बिपतराम चन्द्राकर के पुत्र के निधन पर की परिवारजनों से मुलाक़ात

NEWS:-युवा नेता कांग्रेस इंजीनयर योगेश्वर चन्द्राकर ने स्वर्गीय दाऊ मालगुजार बिपतराम चन्द्राकर के पुत्र के निधन पर की परिवारजनों से मुलाक़ात
कवर्धा
स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने खमरिया ( कुंडा ) में स्वर्गीय दाऊ मालगुज़ार  बिपतराम चन्द्राकर के मझौले पुत्र दाऊ महेश चन्द्राकर खमरिया ( पंडरिया ) के आकस्मिक निधन 19 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर के हॉस्पिटल में हुए थे । दाऊ महेश चन्द्राकर के तीज नहावन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहपरिवार सम्मिलित हुए और शोकसंतिप परिवार को ढाँढस बँधाया।  स्वर्गीय दाऊ मालगुज़ार बिपतराम चन्द्राकर कुंडा क्षेत्र के जाने माने ज़मींदार और कुर्मी समाज के सम्मानित व्यक्ति थे जिनके द्वारा कुंडा क्षेत्र में सन 1970-72 के दौरान भीषण अकाल पड़ने से क्षेत्र में भूकमरी जैसी हालत पैदा होने कि स्थिति को देखते हुए अपने ग्राम खमरिया( कुंडा ) में धान के पर्वत दान कर लोगों को इस भीषण अकाल से निजात दिलाए थे ऐसे मालगुज़ार स्वर्गीय दाऊ बिपतराम चन्द्राकर के परिवार में दुःख की घड़ी में शामिल होकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए और ईश्वर से प्रार्थना किए इस परिवार को दुःखद खड़ी में शक्ति प्रदान करे इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोग शामिल हुए  महली से रामकुमार चन्द्राकर , नेवारीगुडा से आदित्य चंद्रवंशी , कटोठिया से मन्नु चन्द्राकर , रापा से राजाराम चन्द्राकर , नंदलाल चन्द्राकर , सुखनंदन चन्द्राकर , लगरा से तुकाराम चन्द्राकर , नारायण चन्द्राकर ,पेंड्रीकला से राजकुमार चन्द्राकर , कुंडा से सुरेश चन्द्राकर एवं अन्य सामाजिक बड़े बुजुर्ग इस तीज-नहावन कार्यक्रम में उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments