NEWS:-कवर्धा में निकला विजय का विजय जुलूस उमड़ी हजारों की भीड़ ,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कवर्धा के माटी पुत्र विजय शर्मा का कवर्धा आगमन पर मुस्लिम समाज ने किया स्वागत श्री शर्मा ने भी किया अभिवादन स्वीकार
कवर्धा मे माननीय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के प्रथम नगर आगमन पर लोगों मे भारी उत्साह देखने मिला किसी ने श्रीफल भेट किया तो किसी फूल हार गुलदस्ता भेट किया तो किसी मिठाई और फल से तौल किया स्वगात इसी बिच कवर्धा मुस्लिम समाज मे भी भारी उत्साह देखने मिला मुस्लिम समाज ने भी आत्मीयता से श्री शर्मा पुरे जोशो के साथ स्वागत किया उपमुख्यमंत्री को अपने पास पा कर बेहद खुश नजर आए विजय शर्मा जी ने भी मुस्लिम समाज के अभिवादन को स्वीकार किया इस कार्यक्रम मे मुत्वल्ली हनीफ खान नायब मुतवल्ली शहीद फौजी खजाँची, तौसिफ खान सचिव, जुनैद हिंगोरा आशिफ खान फिरदोस नाशिर अफ़रोज़ खान, सोहराब चौहान, शमीम गोरी, सलीम, अफजल,अफ़रोज़,नुरु,काशिम, रमजान, कादिर, नाजिर ,रहमूत, आदम, गफूर ,फिरोज, सफीक ,रफीक, आसिफ ,साबू, हमीद, सम्मु ,इब्राहिम,हाजी गुलाम मुस्तफ़ा, सफीक, तौफीक ,महताब ,आफताब, फरहान, इकराम जानू खान सहित अधिक संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।
0 Comments