1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस, एड्स से बचने जागरूकता कार्यक्रम का पंडरिया में हुआ आयोजन, पंडरिया स्वास्थ्य अधिकारी स्वपनिल तिवारी के नेतृव में स्वास्थ्य विभाग पंडरिया हर बीमारी से बचने कर रहे विभिन्न आयोजन

1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस, एड्स से बचने जागरूकता कार्यक्रम का पंडरिया में हुआ आयोजन, पंडरिया स्वास्थ्य अधिकारी स्वपनिल तिवारी के नेतृव में स्वास्थ्य विभाग पंडरिया हर बीमारी से बचने कर रहे विभिन्न आयोजन


1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस् के उपलक्ष्य में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कवर्धा डॉ. सुजाय मुखर्जी एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. बीएल राज के निर्देशानुसार पंडरिया विकासखंड के बीएमओ डॉ. स्वाप्निल तिवारी एवं बीपीएम प्रदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ रंगोली, रैली, निबंध एवं प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता के साथ ही साथ एचआईवी एड्स के रोकथाम और बचाव के विषय पर स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिन्हे पुरुस्कृत भी किया गया। साथ ही साथ टीबी, टीपीटी एवं मलेरिया के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जेम्स जॉन एसटीएलएस, जॉन निर्मल एक्का काउंसलर, ज्योति दास एमएलटी, परमेश्वर यादव टीपीटी कोऑर्डिनेटर, प्रांजल बख्शी मलेरिया सुपरवाइजर , विनिष  जॉय ओटी टेक्नीशियन ओमन चंद्रवंशी ब्लॉक एकाउंट मैनेजर, और महाविद्यालय परिवार से प्रभारी प्राचार्य श्री डॉ. बीएस चौहान,श्री मधुसुदन सिंह राजपूत, श्री दिनेश कश्यप, श्री ओमप्रकाश देवांगन,श्री सत्यम डांडे, श्रीमती माधुरी रत्न भास्कर, श्री सुनील बंजारा, श्री भोलाराम धृतलहरे, व्याख्याता  एवं स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments