NSUI जिला अध्यक्ष एवं टीम व युवा कांग्रेस द्वारा कवर्धा विधानसभा से मोहम्मद अकबर के लिए मतदान करने लगातार कवर्धा शहर एवं जिले में जनसम्पर्क

NSUI  जिला अध्यक्ष एवं टीम व युवा कांग्रेस द्वारा कवर्धा विधानसभा से मोहम्मद अकबर के लिए  मतदान करने  लगातार कवर्धा शहर एवं जिले में जनसम्पर्क 


कवर्धा
NSUI के जिला अध्यक्ष षितेश चंद्रवंशी व उनकी टीम एवं युवा कांग्रेस द्वारा लगातार कवर्धा  जिले एवं शहर के सभी वार्डो में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के लिए मतदान करने अपील कर रहे है ,NSUI जिला अध्यक्ष लगातार अपनी टीम के साथ मेहनत कर रहे है,उन्होंने बताया कि ,मोहम्मद अकबर भाई की विकास की छवि व निलनसर सहज सरल व्यक्त्वि के धनी है,उनके द्वारा किये विकास कार्यो को लेकर एवं कॉंग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर हम प्रत्येक घरों में जाकर अपील कर रहे है,हम सबको मोहम्मद अकबर एवं कॉंग्रेस पार्टी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है,निश्चित ही विकास की जीत होगी ,गरीबो किसानों की सरकार की जीत होगी।

Post a Comment

0 Comments