कवर्धा का ये कैसा आत्मानंद स्कूल अब तक नही शिक्षक, गणित,विज्ञान,हिंदी की पढ़ाई अधर में,पालक बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित,06 महीने निकल चुका सत्र

 कवर्धा का ये कैसा आत्मानंद स्कूल अब तक नही शिक्षक, गणित,विज्ञान,हिंदी की पढ़ाई अधर में,पालक बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित,06 महीने निकल चुका सत्र
कवर्धा
 कवर्धा में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जो कि भोजली तालाब के पास है, इस स्कूल में माध्यमिक विद्यालय में 199 बच्चें अध्ययनरत है  6 वी से 8 वी के बच्चो को पढ़ाने के लिए गणित, विज्ञान एवम हिंदी विषय के शिक्षक नही है जिसे स्कूल प्रबंधन गंभीरता से नही ले रहे है, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक भी नहीं है ऐसे में स्कूल कैसे चल रहा है वही वर्तमान में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रहा है पालक भी प्राचार्य से लेकर शिक्षा अधिकारी से मिल चुके है पर समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है शासन प्रशासन दंभ भरते है कि हर जगह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है पर शिक्षको की कमी पूरी नहीं करने से बच्चो का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है, सवाल ये है कि एक तरफ आत्मानन्द स्कूल को लेकर प्रदेश में इतने चर्चे है,की बच्चों का भविष्य बेहतर हुआ है, वही दूसरी तरफ कवर्धा के इस आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई का आखिरी सत्र कगार पर है,  अब तक यहाँ विज्ञान,हिंदी एवं गणित के अध्यापक नही है, इससे लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि  कई बार पालकगण बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित होते हुए ,जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य को अवगत कराया गया मगर ,दोनों लापरवाह ही नजर आए जो कि गंभीरता से नही लिए,क्या बच्चों को सिर्फ खूबसूरत कमरें ही कि जरूरत है,या फिर सभी विषयों की अध्यापकों की ,अब शाशन प्रशाशन आत्मानंद के नाम पर सिर्फ वाहवाही ले रही है,मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। कही यही परिस्थिति रही तो आने वाले समय मे आत्मानंद स्कूल से पालकों का मोहभंग होता हुआ नजर आएगा।

Post a Comment

0 Comments