NEWS:-मितानिन बहनों से भावना बोहरा का अटूट वादा सर्वसुविधायुक्त युक्त भवन निर्माण ‘आपकी भावना का अटूट वादा‘
पंडरिया
आने वाले समय में मितानिन बहनों की सुविधा हेतु लोहारा व पंडरिया ब्लॉक में सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण और स्वयं सहायता बहनों की सुविधा हेतु जोन स्तर पर सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण किया जाएगा। जिससे हमारी मितानिन बहनों और स्वयं सहायता समूह की बहनों को ट्रेनिंग और अपने अन्य कार्यों से संबंधित आयोजनों को करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
महिला सशक्तिकरण के संकल्प को पूरा कर मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरी भावना है, मेरा संकल्प है।
#जनसेवा_ही_भावना
0 Comments