NEWS:-कांग्रेस की भरोसे की यात्रा कार्यक्रम के प्रेस वार्ता के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष और मंडी अध्यक्ष के बिच कुर्सी मे बैठने को लेकर हुई नोकझोंक, आपसी लड़ाई कही पड़ न जाये भारी
अजीत यादव मुंगेली.9755116815
मुंगेली -प्रदेश मे चुनाव नजदीक है और प्रदेश भर मे कांग्रेस सरकार द्वारा महात्मा गाँधी जी के जयंती पर भरोसे की यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुंगेली कांग्रेस प्रभारी अलोक सिंह ठाकुर के द्वारा रेस्ट हॉउस मे प्रेस वार्ता किया जा रहा था तभी नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी लेट से पहुँचे जहाँ पहले से सामने कुर्सी मे बैठे मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय से सामने कुर्सी मे बैठने को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान तू तू मे मे होने लगा और उन दोनों की लड़ाई कैमरे मे कैद हो गई। ज़ब उन लोगो को लगा की पत्रकारों के सामने विवाद हो रहा है तो तुरंत उन दोनों को शांत कराया तब तक उन दोनों की विवाद का विडिओ कैमरे मे कैद हो गया। इस विवाद से जाहिर हो रहा है की मुंगेली मे कांग्रेसीयों मे गुटबाजी खुल कर बाहर आ गया।मुंगेली मे भाजपा की विधायक पुन्नूलाल मोहले लगातार 15 सालों से बने हुए है और उनको हराने के लिए कांग्रेस दमखम लगा रहा है पर कांग्रेसियों मे गुटबाजी खुल कर बाहर आ गया है।
0 Comments