NEWS:-शहर में मच्छरों का आतंक शहर की स्वच्छता को लेकर नगर पालिका कवर्धा ने मुंह मोड़ा लापरवाह अधिकारी लापरवाह नगर पालिका
शहर की अधिकतर वार्ड का हाल बेहाल ,पसरी गंदगी मच्छर बढ़े
कवर्धा नगर पालिका परिषद फिर एक बार नया बस स्टैंड का मामला शांत नहीं हुआ है फिर एक बार सुर्खियों में आ रहे हैं अगर देखा जाए तो शहर में अधिकतर वार्डों में मच्छरों का आतंक है नालियां जाम पड़ी है डीडीटी छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का आतंक है वहीं अगर देखा जाए तो डेंगू मलेरिया होने का खतरा बढ़ रहा है लेकिन इसका सुध नगर पालिका को नहीं है क्या यह लोगों के जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसको नहीं समझ रहे हैं आखिर नगर पालिका अपने जिम्मेदारी से क्यों भागते जा रहे हैं एक और जहां कुछ ही महीना पहले भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पालिका के अधिकारी को मच्छरदानी भेंट किया गया था लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा और आज अगर देखा जाए तो जो हाल पहले था वही आज भी दिख रहा है आखिर नगर पालिका के अधिकारी और नगर पालिका के अध्यक्ष को ध्यान नहीं दे रहे हैं यह भी सोचने की बात है अब देखना या होगा मीडिया में आने के बाद क्या शहर के सभी वार्डों की स्थिति बदलती है या फिर जो चल रहा है वह चलते रहेगा कवर्धा शहर में 27 वार्ड है अगर देखा जाए तो अधिकतर वार्ड में मच्छरों का आतंक है जिससे लोग परेशान हैं और ओ लगातार अपनी समस्या चाहें ओ वार्ड के पार्षद के जरिए हो या नगर पालिका में सीधा बता रहे हैं फिर भी उनका समाधान नहीं हो रहा है
साफ सफाई सिर्फ कागजों तक ज्यादा गंदगी के कारण मच्छरों का आतंक
यू तो कवर्धा नगर पालिका को साफ सफाई के लिए कई अवार्ड मिले है ,लेकिन उस पर सवाल उठ रहे है कि आखिर फिर साफ सफाई इतनी अच्छी है तो मच्छरों का आतंक कैसे ,आज भी शहर के अनेकों वार्डो में गंदगी पसरी है झूठी वाहवाही साफ सफाई का डंका सिर्फ कागजों तक है ,लापरवाह नगर पालिका और लापरवाह अधिकारी हो गए है ,उन्हें कोई फर्क नही पड़ता कि शहर की स्थिति क्या है ।
0 Comments