राजानवांगावँ में स्थित पुल के ऊपर बहता पानी स्कूली बच्चे हो रहे परेशान,हो सकता है बड़ा हादसा ,गावँ के पंच ही कर देते है गेट बंद
कवर्धा
आपको बता की राजानवांगावँ में स्थित छोटा रपटा पुल है जिसमें बारिश के दिनों में लगातार पानी पुल के ऊपर बहता है ,जिसमें से होकर मुख्य रूप से दो गावँ खपरी के साथ साथ अन्य गाँव के लोग गुजरते है,जिसमे मुख्य रूप से स्कूली बच्चें रहते है ,जो पुल पार करते है ,कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, गांव वालों का कहना है कि गावँ के दो पंच है जिनका नाम धनेश पाली,एवं फुलेश पाली जो कि आजू बाजू में ही पुल के पास रहते है,इनके द्वारा पुल के नीचे के 2 से 3 गेट को बंद कर दिया जाता है,जिससे ज्यादा बारिश होने के पश्चात नीचे गेट बंद होने के कारण पानी पुल के ऊपर से गुजरता है,जो कि कही कही न बड़ा हादसा हो सकता है,गांव के निवासियों ने बताया कि दोनों गांव के पंच ही लापरवाही पूर्वक पुल के नीचे गेट को बंद कर दिया जाता है,कई बार ग्रामवासियों ने शिकायत भी की लेकिन प्रशाशन ने गंभीरता से नही लिया।
0 Comments