युवा हनीफ खान बने जामा मस्जिद कवर्धा के मुतवल्ली,13 वोटों से की जीत हासिल ,1063 मतदाता थे जिसमे 996 लोगों ने ,कवर्धा में पहली बार मतदान से के जरिये चुना अपना मुतवल्ली

युवा हनीफ खान बने जामा मस्जिद कवर्धा के मुतवल्ली,13 वोटों से की जीत हासिल
1063 मतदाता थे जिसमे 996 लोगों ने ,कवर्धा में पहली बार मतदान से के जरिये चुना अपना मुतवल्ली

कवर्धा। जामा मस्जिद कवर्धा में आज 3 सितंबर को मुतवल्ली चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें हनीफ खान को मुतवल्ली चुना गया। हनीफ खान को 481, अजमल खान को 468, महमूद खान को 21 और 7 वोट निरस्त हुआ। कुल 13 वोट से हनीफ खान को विजयी घोषित कर जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा चुनाव समिति गठित की गई है। जिसके संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है। उनके संयोजन में राजधानी के जामा मस्जिद सहित पांच अन्य मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव शांतिपूर्वक करवाया जा चुका है। उनसे हुई चर्चा में बताया कि जामा मस्जिद कवर्धा में भी इत्मीनान से चुनाव सम्पन्न हुआ। कुल 1063 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाए थे।हनीफ खान, अजमल खान उर्फ रब्बानी, महमूद अली मुतवल्ली पद के लिए चुनाव मैदान में थे। इस बार चुनाव समिती में सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक शमशीर खान को भी रखा गया है। साथ ही छत्तीसगढ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य जनाब रियाज़ हुसैन गुढियारी वाले भी उनका सहयोग कर रहे हैं। छत्तीसगढ के विभिन्न मसाजीद में होने वाले मुतवल्ली चुनाव के लिए राज्य वक्फ बोर्ड ने एक चुनाव संचालन कमेटी गठित की है जिसके संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान को बनाया गया है। अब उनके साथ सेवानिवृत उप पुलिस अधीक्षक शमशीर खान,उप पुलिस अधीक्षक रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और उप पुलिस अधीक्षक एसीबी फरहान कुरैशी  कमेटी में हैं। आज 3 सितंबर को मुतवल्ली चुनाव के लिए मतदान सुबह 9 से 4 बजे तक हुआ और इसी दिन शाम 5 बजे गिनती शुरू कर परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर रायपुर से पत्रकार ताहिर हैदरी, शेख आबिद, रफीक सिद्दीकी, जमील अहमद, मोबिन खान, अफरोज खान, मो.मोईन सिद्दीकी, हाजी सलीम हिंगोरा, साबू खान, फिरोज कुरैशी, रफीक हिंगोरा एवम कवर्धा के जमाती सहित सीएसपी संजय ध्रुव, टीआई पटेल दल बदल सहित मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments