NEWS:-ग्राम मंझौली के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य तुकाराम ने कलेक्टर से की मुलाकात, युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी,लगातार कर रहे गरीबों किसानों की सेवा,मांगों को पूरा करने कलेक्टर ने दिया आश्वासन

NEWS:-ग्राम मंझौली के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य तुकाराम ने कलेक्टर से की मुलाकात, युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी,लगातार कर रहे गरीबों किसानों की सेवा,
मांगों को पूरा करने कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कवर्धा। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र मंझोली के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को  सुनकर उनका जल्द ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि ग्राम मंझोली से बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों की समस्याओं में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, नाली निर्माण की समस्या शामिल थी। उन्होने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि ग्राम मंझोली में प्रधानमंत्री आवास की सूची में एक ही व्यक्ति का कई-कई बार आवास स्वीकृत किया जा रहा है जबकि दूसरे पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित नजर आ रहे हैं। इसी प्रकार ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मंझोली को खुले में शौचमुक्त ग्राम घोषित किया गया है लेकिन हकीकत ये है कि ग्रामीणों के मकानो में आज तक शौचालय नहीं बन पाया है जिससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही गांव में गंदगी भी फैल रही है। इसी प्रकार ग्राम मंझौली में नाली के आभाव में पानी निकासी नहीं हो पा रहा है और गांव में जहां तहां निस्तारी का पानी जाम हो रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार ग्राम मंझोली के कई जरूरतमंद मजदूरों का जॉब कार्ड नहीं बन पाया है जिससे इन ग्रामीणों को मनरेगा योजना में काम नहीं मिल पा रहा है। जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि ग्रामीणों की इन तमाम समस्याओं को लेकर उन्होने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर के समक्ष सभी समस्याओं को रखा गया। जिस पर कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। 

 नाली निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा

जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचे ग्राम मंझोली के ग्रामीणों ने उनसे गांव में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग की। जिसका उन्होने त्वरित निराकरण करते हुए नाली निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की घोषणा की है। ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों के प्रति इस तरह की गंभीरता दिखाने पर क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। 
------------------------

Post a Comment

0 Comments