NEWS:-एकलव्य विद्यालय में पढ़ने सपने देखने वाले आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकार में अब तक नही हुई बच्चों की भर्ती,आदिमजाति विभाग के लेटलतीफी बच्चों पर पढ़ रही भारी

NEWS:-एकलव्य विद्यालय में पढ़ने सपने देखने वाले आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकार में अब तक नही हुई बच्चों की भर्ती,आदिमजाति विभाग के लेटलतीफी बच्चों पर पढ़ रही भारी

कवर्धा:-        
     आपको बता दे कि एकलव्य आदर्श विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था जिसका परिणाम दिनांक 03/06/23 को घोषित किया गया था,परंतु तकनीकी त्रुटी के उल्लेख करते हुए दिनांक 06/06/2023 को निरस्त कर दिया गया ,और दावा आपति का लेटर जारी किया गया ,लेकिन आज करीबन डेढ़ महीना हो गया है अभी तक इसका त्रुटि सुधार दावा आपत्ति का रिजल्ट घोषित नही किये हैं जो दिनांक दिया गया था उस पर दावा आपत्ति पर उस दिनांक को एक भी जानकारी अपलोड नही किया गया है जो कार्यालय से दिया गया था,जिससे कई पालक और बच्चे परेशान है आज स्कूल खुले दो माह होने को है लेकिन अधिकारी सुध नही ले रहे है जिससे कई आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकार में है जो एकलव्य विद्यालय में पढ़ने का सपना सजाये थे  कुछ पालक तो टी. सी. भी कटा लिये थे कि 14/06/2023 को भर्ती करना है, वह ज्यादा परेशान है आखिर पालक असमंजस की स्थिति में है कि कब उनके बच्चो को दाखिला मिलेगा दो माह बीत जाने पर वो बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित है, इतनी लापरवाही की अब तक दावा आपत्ति माँगने के बाद अभी तक कोई जानकारी अपलोड नही किये हैं जो दिनांक दिया गया था वो तारीख भी निकल चुकी है ,सवाल ये है कि क्या आदिमजाति विभाग इन आदिवासी बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पे तुली है ,आखिर इतना देर करना कहा तक उचित है ,अब देखना ये है कि आखिर इन बच्चों की सुध विभाग और कितने देरी से लेती है।

Post a Comment

0 Comments