NEWS:-प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ, पंडरिया सीट पर उम्मीदवारी के लिए ब्लॉक प्रमुख को दिया आवेदन
प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ,पंडरिया विधानसभा में खासे लोकप्रिय लगातार बढ़ रहा जनाधार,
कुंडा:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष आगामी समय मे होने वाले 2023 का चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस की टिकट वितरण प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रमुख को अपना आवेदन सौपा।पंडरिया विधानसभा क्रमांक 71 सामान्य सीट से अर्जुन तिवारी ने अपने सैकड़ो समर्थकों व कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के पास अपना आवेदन जमा किया है।
गौरतलब है कि पीसीसी ने इस बार सभी आवेदकों के लिए आवेदन पत्र अनिवार्य कर दिया है। सभी मंत्री औऱ संग़ठन के पदाधिकारी उम्मीदवारी औऱ टिकट के लिए इस प्रक्रिया का पालन करेंगे। इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पास आवेदन प्रस्तुत करना होगा ब्लॉक अध्यक्ष इन आवेदनों को जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे जबकि डीसीसी के माध्यम से आवेदन पीसीसी तक पहुंचेगा।
बता दें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन विधानसभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। आज सोमवार को नागपंचमी के शुभ मुहूर्त पर आवेदन प्रस्तुत करने अर्जुन तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुराना बस स्टैंड पंडरिया स्थित संजय लॉज में रुके हुए थे इसी दरमियान ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने श्री तिवारी का दावेदारी आवेदन लिया प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी के सैकड़ो समर्थक उक्त स्थल पर रुके हुए थे। अर्जुन तिवारी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो अर्जुन तिवारी जैसा हो, के गगनचुंबी नारों के साथ समर्थक उनका आवेदन सौंपे।
यह बताना विदित होगा कि पंडरिया विधानसभा में ज़मीनी स्तर पर ख़ास पकड़ बना चुके पंडरिया के जननायक अर्जुन तिवारी लगभग पंडरिया क्षेत्र में 30 वर्षो से लगातार सक्रिय है व पंडरिया के स्थानीय निवासी है व सबसे मजबूत जिताऊ प्रत्याशी हैं, कई बार दावेदारी करने के बाद भी टिकट प्राप्त नहीं होने पर भी कांग्रेस पार्टी के लिए ईमानदारी एवं निष्ठाभाव से पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ आजपर्यंत तक कांग्रेस व संग़ठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।क्षेत्र में तेजतर्रार नेता के रूप में इन्हें जाना जाता है, उल्लेखनीय है कि मूलरूप से पंडरिया क्षेत्र के ग्राम किशुनगढ़ निवासी अर्जुन तिवारी न केवल राजनीति के कुशल खिलाड़ी माने जाते है बल्कि अपने व्यवहार कुशलता, वाकपटुता औऱ राजनीतिक कार्यशैली के चलते आम लोगों के बीच अपनी अच्छी पहचान बना चुके है। पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष के अलावा एक राजनेता के तौर पर जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर उनकी कार्यशैली और प्रशासनिक क्षमता के प्रशंसक कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद हेतु कराए गए निर्वाचन के दौरान अर्जुन तिवारी छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव एजेंट भी बनाए गए थे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि पंडरिया क्षेत्र में से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अर्जुन तिवारी का नाम पिछले दो-तीन विधानसभा चुनावों के दौरान भी जनचर्चा में तय माना जाता रहा किंतु तमाम सम्भावनाओं के बावजूद राजनीतिक गुटबाजी अथवा किन्ही कारण के चलते हर बार उनकी दावेदारी पर मुहर नही लग सकी। क्षेत्र के तिवारी समर्थकों की माने तो इस बार कांग्रेस के बदले हुए परिवेश में अर्जुन तिवारी की दावेदारी काफ़ी सशक्त दिखाई दे रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने औऱ श्री तिवारी से उनकी बढ़ते नज़दीकियों को देखते हुए इन दिनों क्षेत्र में तिवारी की दावेदारी को प्रबल एवं सशक्त माना जा रहा है।
आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में दावेदारी को लेकर सक्रिय नज़र आ रहे है। इसी कढ़ी में प्रदेश महामंत्री अर्जुन ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपना आवेदन ब्लॉक प्रमुख नवीन जायसवाल के पास जमा कर कांग्रेस से टिकट का दावा ठोका, फार्म जमा करने वरिष्ठ एवं निष्ठावान कांग्रेसी अशोक कश्यप,रामेश्वर गबेल,रामकृष्ण चन्द्राकर,(बलवाना चन्द्राकर)रघुराई चन्द्राकर,श्याम कश्यप,धर्मेंद्र चन्द्राकर,रामनाथ चन्द्राकर,जलेश चन्द्राकर,छन्नू कश्यप,अधिवक्ता अवनीश कश्यप,अजित कश्यप,दानी कश्यप,चन्द्रभान सिंह ठाकुर,संजू तिवारी,रिजवान खान,विजय साहू,गामा चंद्रवंशी,नीरज सलूजा, त्रिलोकचंद निर्मलकर,पालनसिंह बैस,रामु चन्द्राकर,सुरेंद्र दुबे,रज्जु साहू,दिनेश पांडेय,रवि यादव,भरत साहू,चंद्रभूषण तिवारी,झुमुकलाल निषाद,बबलू खत्री,मनहरण निर्मलकर,रमेश शर्मा,सहित कोडवगोड़ान,सराईसेत,नानापुरी,महली, भुवालपुर,कोड़ापुरी,महका, बघर्रा,दशरंगपुर,पांडातराई,पुतकी, लाड़ंगपुर,लडुआ,सहित अनेकों गाँवो के पदाधिकारी,कांग्रेसजन,कार्यकर्ता भारी संख्या में अर्जुन तिवारी के समर्थक उपस्थित थे विदित हो कि अर्जुन तिवारी पिछले तीन बार टिकट की दावेदारी कर चुके है।उन्हें टिकट नही मिलने पर भी कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए आ रहे है।अर्जुन तिवारी से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं में पंडरिया विधानसभा से श्री तिवारी के टिकट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है लगभग सब यही चाहते है कि कांग्रेस से अर्जुन तिवारी ही उम्मीदवार हो। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की उपस्थिति में लिए गए निर्णय के अनुसार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों को अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही जमा करना है।
0 Comments