NEWS:-युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर ने राहगीर नन्ही बच्ची का अचानक तबियत खराब होने पर तुरन्त अस्पताल पहुंचा कर की मदद

NEWS:-युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर ने राहगीर नन्ही बच्ची का अचानक तबियत खराब होने पर तुरन्त अस्पताल पहुंचा कर की मदद
कुंडा,,आज बीजतराई में  स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर द्वारा एक राहगीर प्रेम भट्ट ग्राम चिमरा निवासी के नन्ही बच्ची का तबियत ख़राब होने की वजह से गाड़ी नही  मिला योगेश्वर चंद्राकर,मुंगेली प्रवास पर थे तभी उनको राहगीर ने चर्चा किया तबियत ख़राब है तब,योगेश्वर चंद्राकर ने अपने कार में आज  इस परी जैसी बच्ची  को कवर्धा पहुँचाने का अवसर प्राप्त हुआ  युवा नेता कांग्रेस योगेश्वर चन्द्राकर ने ईश्वर से प्रार्थना किए की वंशिका भट्ट का तबियत जल्दी ठीक हो

Post a Comment

0 Comments