News:-जिला पंचायत सदस्य तुकाराम ने कामठी के प्राचीन शिव मंदिर में किया रूद्राभिषेक
विशाल भण्डारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसाद
पंडरिया । श्रावण मास के पवित्र महिने में जिला पंचायत सदस्य एवं युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी द्वारा लगातार धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले दिनो जहां उन्होने अपने सैकड़ों युवा साथियों व शिव भक्तों के साथ विकासखण्ड पंडरिया क्षेत्र से बहने वाली पवित्र सेतगंगा से कांवडिया यात्रा कर डोगरिया जालेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया गया था वहीं अब उन्होने विकासखण्ड पंडरिया के वनांचल ग्राम कामठी के प्राचीन शिव मंदिर में 21 जोड़ों के साथ रूद्राभिषेक किया तथा जिले, प्रदेश व देश की सुख, समृद्धि व उन्नति के लिए मंगल कामना की। इस धार्मिक आयोजन में पंडरिया की स्वर्णा लेडीज ग्रुफ की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान कामठी शिवमंदिर में विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें करीब ढाई सौ शिव भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस संबंध में तुकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय महिना है और इस श्रावण मास में की गई शिव भक्ति का फल निश्चित रूप से प्राप्त होता है। यही वजह है कि श्रावण मास में सभी सनातनी अपने-अपने ढंग से भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हैं। उन्होने कहा कि हमारा भी प्रयास है कि हम श्रावण मास में अंचलवासियों के साथ मिलकर भगवान शिव की यथा शक्ति भक्ति करें और कबीरधाम जिले, प्रदेश व देशवासियों के लिए मंगलकामना करें।
-------------------
0 Comments