वार्ड 09 मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोदूराम यदु के नाम रखे जाने पर जिला सर्व यादव समाज ने मंत्री अकबर का जताया आभार
मोहम्मद अकबर ने जिले में यादव समाज का हरसंभव सम्मान एव सहयोग किया--सूरज यादव
कवर्धा
विगत दिनों कवर्धा शहर के वार्ड क्र.09 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कोदूराम यदु मार्ग नामकरण किया गया जिला सर्व यादव समाज कवर्धा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव कैबिनेट मंत्री मो.अकबर का जताया आभार
मंगलवार को देश को आजाद कराने में स्वतंत्रा संग्राम के हिस्सा रहे स्वतंत्रता सेनानी डॉ.कोदूराम यदु के नाम से शहर के वार्ड क्र.09 का नाम स्वतंत्रा संग्राम सेनानी डॉ.कोदूराम यदु का नामकरण हुआ नामकरण का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री एव कवर्धा विधायक मो.अकबर अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा ऋषि शर्मा क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल वार्ड पार्षद संतोष यादव जमील खान सीएमओ एन के वर्मा स्वतंत्रता सेनानी कोदूराम के पुत्र डॉ. नरेश यदु अभिषेक श्रीवास्तव कृति तिवारी जी आर चंद्रवंशी शुशील पांडेय राजेंद्र श्रीवास्तव भारत चंद्र्वशी रामप्रसाद ठाकुर अल्ताफ खान आकाश चंदवंशी के उपस्थित में लोकार्पण किया
शहर के मार्ग की नाम को डॉ.कोदूराम यदु के नाम से रखने जाने पर यादव समाज गौरविंत हुआ मार्ग के डॉ.कोदुराम यदु के नाम से नामकरण किए जाने पर जिला सर्व यादव समाज ने प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव कैबिनेट मंत्री मो.अकबर का आभार जताया
प्रवक्ता जिला सर्व यादव समाज कवर्धा सूरज यादव ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एव प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल एव जिले में कैबिनेट मंत्री एव कवर्धा विधायक मो.अकबर ने हर स्तर पर यादव समाज का सदैव सम्मान किया है प्रवक्ता सूरज यादव ने कहा चाहे टिकट वितरण में हो या संगठन में यादव समाज को जगह देना हो सभी यादव समाज का ध्यान रखा गया है उन्होंने कहा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 3 यादवों को टिकट दिया न्यायधानी सहित 3 महापौर यादव समाज से दिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी यादव समाज संगठन में प्रदेश,जिला,एव ब्लॉक स्तरों में उच्च पद देकर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने मुंगेली में यादव समाज को समाजिक भवन हेतु 25 लाख रु की अनुदान राशि दिए यादव समाज के मांग पर जन्माष्टमी के पावन अवसर मांस मंदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध कर यादव समाज का मान बढ़ाया वही कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई जिले के कवर्धा एव बोड़ला में यादव समाज की स्मुदायिक भवन की सौगात दिए है संगठन में भी यादव समाज को अच्छे पदों में आसीन किए मुझे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव एव वर्तमान में प्रवक्ता के पद नियुक्त करवाए है कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई ने पुनः एक बार शहर के वार्ड क्र.09 के मार्ग को स्वतंत्रा सेनानी कोदूराम के नाम कारण कर यादव समाज को सम्मानित किया है यदु के नाम से नामकरण होने पर सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष राकेश यदु कार्यकारी अध्यक्ष ओम यदु प्रवक्ता सूरज यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश यादव हीरामणि ग्वाला मधुसूदन यादव सचिव प्रकाश यादव टिब्लू संगठन मंत्री जलेश्वर यादव मिडिया प्रभारी अजय यादव कार्यकारणी सदस्य संजय यादव गोलू यादव सहित जिला सर्व यादव समाज कवर्धा ने कैबिनेट मंत्री मो.अकबर का आभार जताते आगे भी ऐसे ही समाज को ध्यान में रखने सहयोग अपेक्षा की
0 Comments