NEWS:-भरोसे का किसान सम्मेलन के बहाने प्रदेश महामंत्री अर्जुन ने कॉंग्रेसियों को किया एकजूट,कार्यक्रम रहा सफल उमड़ी भीड़,अर्जुन तिवारी की जमकर हुई सराहना
पंडरिया
विधानसभाक्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर मे विगत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी ने भरोसे का किसान सम्मेलन का आयोजन किया था,जिसमे बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव और कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप मे छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर,क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) थानेश्वर साहू,क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल,लोधी,लोध एवं लोधा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम वर्मा,किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम बिलास साहू,लोधी समाज के दिग्गज नेता पूर्व विधायक श्री गिरवर जंघेल ,कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी,जांजगीर - चांपा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र सिंह,बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल,सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष श्री लालजी चंद्रवंशी सहित जिले के तमाम दिग्गज कांग्रेसी उपस्थित थे।
26 जुलाई को अपरान्ह एक बजे से प्रारंभ भरोसे का किसान सम्मेलन लगातार 6 घंटे तक चला और शाम 7 बजे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री टी .एस.सिंहदेव के समापन भाषण के साथ समाप्त हुआ।ज्ञात हो कि पहले यह सम्मेलन पंडरिया ब्लॉक के ग्राम डोंगरियकला जलेश्वर धाम मे होना तय हुआ था पर मार्च माह मे बेमेतरा जिले के बिरनपुर मे हुई घटना के कारण यह सम्मेलन स्थगित किया गया फिर माह जून के 27 तारीख को रणवीरपुर मे तिथि तय हुआ पर कांग्रेस हाईकमान ने सभी मंत्रियों को बस्तर मे आयोजित बूथ चलो अभियान मे अनिवार्य उपस्थिति का निर्देश दिया परिणामस्वरूप कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा,पर उपस्थित सभी अतिथियों की सहमति से 26 जुलाई की तिथि तय की गई और निर्धारित तिथि को उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य मे भरोसे का किसान सम्मेलन संपन्न हुआ।
26 जुलाई को संपन्न भरोसे का किसान सम्मेलन का खासियत ये रहा की इसमें जिले के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति रहा साथ ही प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी ने अतिथियों के चयन मे जातिगत और सामाजिक समीकरणों का विशेष ध्यान रखकर लोधी और साहू बाहुल्य इस रामपुर ब्लॉक के सभी 84 मतदान केन्द्रो में विशेष संदेश के लिहाज से लोध,लोधी और लोधा समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम वर्मा को तथा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री थानेश्वर साहू जो छत्तीसगढ़ साहू समाज के एक से ज्यादा मर्तबा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैँ,को आमंत्रित कर उन्होंने इस अंचल की दो बड़ी जातियों को संदेश देने का कोशिश किये।सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष दाऊ लालजी चंद्रवंशी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।यही नहीं संगठन के लगभग सभी बड़े नेता मसलन तीनो ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शेष नारायण बैस,नवीन जायसवाल व उत्तरा दिवाकर के साथ तक़रीबन पंडरिया विधानसभा के सभी जोन अध्यक्ष,राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक मनीष शर्मा,विधानसभा समन्वयक पालेश्वर चंद्राकर के साथ साथ पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,सहसपुर लोहारा नगरपंचायत अध्यक्ष भी अपने पार्षद साथियों के साथ शामिल रहे,नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि शर्मा तो कार्यक्रम मे अति विशिष्ठ के रूप मे शामिल थे ही।रामपुर ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेस जनों को विशिष्ठ अतिथि के रूप मे आमंत्रण पत्र मे नाम छपवाकर उन्हे सम्मान देने का भरपुर कोशिस किया गया।कांग्रेस पार्टी के सभी मोर्चा संगठन के नेता गणों के साथ सेवा सहकारी समितियों के नव नियुक्त अध्यक्षों की भी उपस्थिति रही
प्रदेश महामंत्री एव कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन तिवारी की खासियत ये है की हासिए पर चले गए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओ को पुनः कांग्रेस की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य करते
यह बताना लाजमी होगा की 2018 में अर्जुन तिवारी द्वारा दशरंगपुर में तत्तकालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुख्यातिथि में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम के बाद रणवीरपुर में आयोजित भरोसे के किसान सम्मेलन कार्यक्रम में इतना भीड़ देखने को मिला जो प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी को संगठन एक मझे हुए नेता के रूप में दर्शाता है
खुद कार्यक्रम का संचालन करते हुये श्री तिवारी ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन 250 कांग्रेसी नेताओं से उप मुख़्यमंत्री व श्री अकबर का माल्यार्पण से स्वागत कराकर एक रिकॉर्ड ही बना डाले।अब तक किसी भी कार्यक्रम मे 10 - 20 लोगों से माला पहना कर स्वागत की इतिश्री कर लिया जाता रहा है यह पहली मर्तबा है जब बूथ कमेटी से लेकर जिला स्तर के लोगो को माल्यार्पण करने का मौका दिया गया। कांग्रेस शासन काल के पिछले 5 वर्षो मे इस अंचल मे इतना बड़ा कार्यक्रम पहली मर्तबा हुआ जिसमे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,मंत्री के साथ दिग्गज नेताओं की उपस्थिति मे कार्यक्रम हुआ,इस क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता हताश, निराश व गुटों मे बंटे हुये थे,वफ़ादार कांग्रेसी दरकिनार कर दिये गये थे और चापलूस तथा दूसरे दलों से आये नव सिखियों के हिसाब से कामधाम होता रहा इसी का नतीजा था कि क्षेत्रीय विधायक के किसी भी कार्यक्रम मे 200 - 250 लोगों से ज्यादा लोग कभी शामिल ही नहीं हुये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी के लोकप्रियता व ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे शामिल होने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के तक़रीबन सभी अंचल मसलन वनांचल के सेंदुरखार,नेऊर, कुकदूर, कोदवागोदान,किशुनगढ़,महली, नानापुरी,कोड़ापुरी, पंडरिया,पांडाताराई,चारभाठा -दशरंगपुर, कुंडा,दामापुर, रुसे,मोहगांव, डोंगरियकला, दशरंगपुर (पनेका) तक के उनके समर्थक कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या मे स्वंय के साधनों से पहुंचे हुये थे। भरोसे का किसान सम्मेलन के मंच पर कबीरधाम जिले के दिग्गज नेताओं मे श्री लालबहादुर चंद्रवंशी,श्री महेश सोनी, जोहन खांडे, बालाराम साहू,राजा द्ववेदी, रामजस साहू, मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू,चोवा साहू,श्रीमती सीमा अगमदास अनंत,श्री प्रवीण तुका राम चंद्रवंशी,श्री आनंद सिंह ठाकुर,श्री काशी नाथ सिंह,श्री राजेश शुक्ला,श्री बंटी तिवारी,श्री ईश्वर शरण वैष्णव,श्री मुकुंद माधव कश्यप, मीनाक्षी सिंह ठाकुर,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विजय वैष्णव,प्रदेश महामंत्री श्री महेन्द्र कौशिक,बुक्की दाऊ,श्री कीर्तन शुक्ला,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री श्रीमती आरती सुमन,अधिवक्ता श्री मनोहर चंद्राकर,राजेंद्र चंद्रवंशी,श्री घनश्याम साहू,गामा चंद्रवंशी,दिलीप चंद्रवंशी,अशोक कश्यप,राजेश चंद्राकर,संतोष चंद्राकर,मानिक चंद्राकर,यशवंत चंद्राकर ,वनांचल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री चैत राम परस्ते जैसे नेताओं की उपस्थिति से कांग्रेसी नेताओं की एकजुटता स्पष्ट परिलक्षित हो रहा था और इसका श्रेय कार्यक्रम के आयोजक और समन्वयक श्री अर्जुन तिवारी को दिया जा रहा है।
0 Comments