NEWS:-बूथ चलो अभियान में कोयलरी एवं केशमर्दा पहुँचे जोन कांग्रेस प्रभारी अमित वर्मा
कवर्धा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय कुमारी शैलजा जी , एवं छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी तथा माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर भाई जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देशानुसार "बूथ चलो अभियान" कार्यक्रम के बोड़ला ब्लाक दलदली सेक्टर के बूथ के बतौर प्रभारी आज दिनांक 1/07/2023 दिन शनिवार को दलदली सेक्टर के गांव में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम की शुरूआत एवं बैठक रखा गया। जिसमे दलदली सेक्टर अंतर्गत केशमर्दा एवं कोयलरी बूथ में पहुंचकर बूथ अध्यक्षों के साथ बूथ समिति गठित कर उन्हें सौपा गया।जोन कांग्रेस प्रभारी अमित वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ चलो अभियान को सफल बनाने अपील किया।
0 Comments