NEWS:-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा की बैठक जंगलपुर में शामिल होंगे युवा कांग्रेस नेता इंजीनियर
योगेश्वर चंद्राकर
पंडरिया :कुंडा
कुंडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के द्वारा ग्राम जंगलपुर में बैठक आयोजित किया गया है जिसमें पंडरिया विधानसभा के सबसे युवा कांग्रेस नेता एवं इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर भी शामिल होंगे एवं इस दौरान वृक्षारोपण भी करेंगे और कांग्रेस के सभी सम्मानित सदस्यों ब्लॉक के पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात करेंगे,आपको बता दे कि युवा कांग्रेस नेता योगेश्वर चंद्राकर लगातार पंडरिया विधानसभा मे सक्रिय है ,उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो में वे शामिल हो रहे है,युवा नेता एवं इंजिनियर होने के साथ साथ वो पंडरिया विधानसभा में में भी सक्रिय रह रहे है।
0 Comments