मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल आज कबीरधाम जिले को देंगे एक अरब 40 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें, होंगे अनेकों कार्यक्रमों में शामिल,देखिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल आज कबीरधाम जिले को देंगे एक अरब 40 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें, होंगे अनेकों कार्यक्रमों में शामिल,
देखिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

कवर्धा, 09 मई 2023। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शुक्रवार को कवर्धा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे । मुख्यमंत्री श्री बघेल कवर्धा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कबीरधाम जिले के विकास की श्रृंख्ला को आगे बढ़ाते हुए लगभग एक अरब 40 करोड़ 50 लाख रूपए के विभिन्न विकासमूलक कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल का अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:50 बजे कवर्धा के न्यू पुलिस लाइन हैलीपेड आगमन होगा। वे  2 बजे 4:30 बजे तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे। इनमें ग्राम छिरहा में नवनिर्मित राजीव भवन का लोकार्पण, नवीन हाईटेक बस स्टैंड का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यकम शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां जिले के  24 अलग-अलग विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिसमें 6 कार्य लोकार्पण लागत 45 करोड़ 92 लाख 41 हजार रूपए और 18 कार्य शिलान्यास लागत 94 करोड़ 56 लाख 80 हजार रूपए शामिल है। इसके बाद  मुख्यमंत्री कलेक्टोरेट परिसर कवर्धा में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद कवर्धा में नवनिर्मित पौनी पसारी तथा मिलेट्स कैफे का लोकार्पण और चंद्रवंशी समाज के नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इन विभिन्न कार्यक्रमो के शामिल होने का बाद कवर्धा के गांधी मैदान में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अधिवेशन में शामिल होंगे तथा सामाजिक सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ इन सभी कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा,  राज्य योग आयोग के सदस्य डॉ गणेश नाथ योगी, कृषि उपज अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, श्री नीलकंठ चन्द्रवशी, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी साहू, सहित अन्य जन प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments