NEWS:-अवैध कबाड़खानों पर गंडई पुलिस की प्रभावी कार्यवाही कबाड़ गोदाम में गंडई पुलिस की दबिश हजारो के समान जप्त कबाड़ गोदाम संचालक को गंभीर धाराओं में भेजा गया रिमाण्ड पर

    
  NEWS:-कबाड़खानों पर गंडई पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
 कबाड़ गोदाम में गंडई पुलिस की दबिश हजारो के समान जप्त
कबाड़ गोदाम संचालक को गंभीर धाराओं में भेजा गया रिमाण्ड पर 
     

                पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं सभी किस्म के अवैध कारोबार पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 31.05.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि शबाब मेमन द्वारा गंडई स्थित अपने कबाड़ गोदाम में सामानों के बीच चोरी का सामान छिपा कर रखता है सूचना तस्दीक हेतु थाने से टीम तैयार कर गवाहों को साथ लेकर शबाब मेमन के दुर्ग रोड स्थित कबाड़ दुकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया, जहां कबाड सामानों के बीच में एक पुराना लाल रंग का सुजुकी मो0सा0 क्र. सीजी 09 डी 5840, डीजल मशीन चार पहिया वाहन का कटा हुआ बोनट,चारपहिया वाहन का कटा हुआ गेट, पुराने चेचिस  टंकी बाडी, पुरानी सायकल मो0सा0 के सामने भाग का शाकब,पुराना पंप,आदि संदिग्ध रूप से मिला जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर शबाब मेमन को बरामद समान का वैद्य दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया *कबाड गोदाम के संचालक द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताने पर उक्त बरामद सामान को चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा पर विधिवत् कार्यवाही कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी शबाब मेमन का कृत्य धारा 41(1/4)/379 भादवि का प्रथम दृष्टया अपराध पाये जाने से इस्तगासा क्र. 01/2023 धारा 41(1/4)/379 भादवि कायम कर आरोपी शबाब मेमन पिता स्व0 सल्लू मेमल उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 15 दुर्ग रोड गंडई को को उसके मौलिक अधिकार से अवगत कराकर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है*। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ पर मिले तथ्यों के आधार पर कबाड़ व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यवसायियों पर ठोस कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकीश बेगम, सउनि मयाराम नेताम, ध्रुरवाराम नागवंशी, नारायण लाल सिन्हा, प्र्र.आर. सुन्दरूराम चन्द्रवंशी, संतोष मंडावी आरक्षक लकेश्वर पटेल, नरेश ठाकुर, अरविन्द बरला, राजेन्द्र नेताम, ईश्वर मरकाम का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments