NEWS:-सामुदायिक पुलिसिंग क्रिकेट प्रतियोगिता समापन में पहुंचे एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह
युवा खेल और सकारात्मक सोच के साथ बेहतर भविष्य के लिए मेहनत करे-एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह हुवे शामिल
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकबला में ग्राम सालेवारा ने लूप को 52 रनों से हराकर बाजी मारी
कवर्धा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चिल्फी थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम लूप में कबीरधाम पुलिस, ग्राम खेल समिति लूप एवं ग्रामवासियों के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम लूप में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह शामिल हुवे। क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम सालेवारा ने ग्राम लूप को हराकर बाजी मारी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जगदीश उईके, प्रशिक्षित डीएसपी अमृता पैकरा, थाना प्रभारी चिल्फी विकास बघेल सहित ग्राम खेल समिति अध्यक्ष, सरपंच उपस्थित थे।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चिल्फी थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम लूप में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकबला में ग्राम सालेवारा ने ग्राम लूप को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विजेता टीम ग्राम सालेवारा को 10 हजार रुपए और दूसरा स्थान ग्राम लूप को 5 हजार रुपए को 5 हजार रुपए, शील्ड मोमेंटो और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज विजेता खिलाड़ी को हेलमेट प्रदान किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया।
*वनांचल के युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए किया जा रहा खेल का आयोजन*
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि वनांचल के युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए लगतार जिले के वनांचल ग्रामों में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिए ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस दौरान एसपी श्री डॉ. सिंह ने युवाओं को खेल, मेहनत, सकारात्मक सोच और भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए बताया।
*पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों किया जागरूक, नियमो को विस्तार से समझाया*
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जगदीश उईके ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थाना क्षेत्रों में समय-समय पर कराया जा रहा है। जिसका उदेश्य जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना, ताकि हर प्रकार से आमजनो को अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके।
प्रशिक्षु डीएसपी अमृता पैकरा ने उपस्थित ग्रामवासियों और खिलाड़ियों को धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया। थाना प्रभारी चिल्फी विकास बघेल ने उपस्थित खिलाड़ियों और ग्रामवासियों को बताया कि किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल थाना आकर या दुरभाष के माध्यम से सुचित करे।
0 Comments