NEWS:-थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा बडी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करने वाले
आरोपी अर्जित भास्कर को
गिरप्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
आरोपी द्वारा एक नग काला रंग के बैग मे अवैध शराब परिवहन करते कुल 60 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक मे 180-180 एमएल कुल 10.800 बल्क लीटर किमती 4800 रू जप्त किया गया ।
घटना मे प्रयुक्त एक पुरानी ईस्तेमाली नीले रंग का पैशन प्रो क्र0 सीजी 09 ए 3398 को जप्त कर किया गया जिसकी किमती 15000 रू कुल जुमला 19800 रू
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॅा0 लाल उमेंद सिंह सर द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन करने वाले आरोपी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री के0के0वासनिक के द्वारा मार्गदर्शित करने पर थाना प्रभारी पिपरिया के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर मे टीम गठित कर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग दिशा मे रवाना किया गया था जिसमे पिपरिया सकरी नदी पुल के आगे पिपरिया के पास नाकाबंदी कर मुखबीर से सूचना प्राप्त कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी अर्जित भास्कर पिता रउहा भास्कर उम्र 19 साल साकिन सोढा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम छ0ग0 के द्वारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के नियत से अपने कब्जे में रखे अवैध देशी प्लेन मंदिरा एक नग काला रंग के बैग मे कुल 60 पौवा देशी प्लेन मंदिरा की शीशी प्रत्येक में 180 एम एल भरी हुई कुल 10.800 बल्क लीटर किमती 4800/ रूपये। एवं घटना मे प्रयुक्त एक पुरानी ईस्तेमाली नीले रंग का पैशन प्रो क्र0 सीजी 09 ए 3398 किमती 15000 हजार रूपये कुल जुमला 19800/ रूपये को जप्त कर मौके पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कर असल नंबरी अपराध क्रमांक 150/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी अर्जित भास्कर के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 20.05.23 को विधिवत गिर0 कर आज दिनांक 21.05.23 को ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आनंद शुक्ला उपनिरी0 पी0एस0ठाकुर सउनि बीरबल वर्मा प्र0आर0 संजय सिंह प्र0आर0 सतीश साहु एवं आर0 तोरन कश्यप आर0 दिनेश चन्द्रवंशी तथा डीआरजी टीम कबीरधाम का महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।
0 Comments