NEWS:-मानिकपुर स्थित गुड़ फैक्ट्री में लगी आग सोया रहा बोड़ला और पांडातराई नगर पंचायत प्रशासन गुड़ फैक्ट्री में लगी आग बुझाने स्वयं फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंच गए जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी

 NEWS:-मानिकपुर स्थित गुड़ फैक्ट्री में लगी आग सोया रहा बोड़ला और पांडातराई नगर पंचायत प्रशासन 
 गुड़ फैक्टरी में लगी आग बुझाने स्वयं फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंच गए जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी 


कवर्धा:- भीषण गर्मी से आमजन हलाकान है वही गर्मी आगजनी की घटनाएं आम बात हो गयी है लगातार शॉर्ट सर्किट व अन्य कारणों से आगजनी की खबर सामने आ रही है मगर इससे निपटने के लिए जवाबदार अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन नही कर रहे है।
पूरा मामला ग्राम मानिकपुर निवासी देवनारायण चंद्रवंशी के गुड़ फैक्ट्री का है जहां रात 10 बजे अज्ञात कारणों से गुड़ फैक्ट्री में रखी बगास में आग लग गयी गुड़ फैक्ट्री के संचालक देवनारायण चंद्रवंशी आनन फानन में अपने समीप बोड़ला ब्लॉक मुख्यालय एवं पांडातराई नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के लिए  संपर्क साधा मगर उनको निराशा ही हाथ लगा जबकि घटना स्थल से बोड़ला की दूरी महज 2 किलोमीटर है और पांडातराई की दूरी 7 किलोमीटर पर फायर ब्रिगेड नहीं मिला फिर देवनारायण चंद्रवंशी ने डायल112 की मदद से कवर्धा कंट्रोल से लगभग 11:30 बजे गाड़ी पहुंचा मगर अकेला एक गाड़ी क्या चमत्कार कर पाता और लाइट भी बंद था फिर भी संचालक लगतार बोड़ला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं CMO से रात्रि 2 बजे तक मदद का गुहार लगा रहे थे मगर उनका सुध लेने वाला कोई नही था । 
संचालक में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी को रात्रि 12:30 घटना की जानकारी दिया ।
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी एवं जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया बोड़ला और पांडातराई नगर पंचायत फायर ब्रिगेड कर्मचारियों से संपर्क किया मगर वो फ़ोन नही उठाये फिर अन्य व्यक्ति के माध्यम से बात हुआ तो पता चला पांडातराई की गाड़ी तकनीकी खराबी के चलते गाड़ी चलाने योग्य नही एवं बोड़ला फायर ब्रिगेड का ड्राइवर तबियत खराब होने का हवाला दिए ।
तुकाराम चंद्रवंशी ने सुबह बोड़ला CMO अश्वनी शर्मा को घटना की जानकारी दिया मगर वो भी कुछ नही कर पाए ड्राइवर नही होने का हवाला दिया फिर SDM संदीप ठाकुर के घटना की जानकारी दिया तब संदीप ठाकुर ने सक्रियता दिखाते हुए पंडरिया से फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराया ।
संचालक देवनारायण चंद्रवंशी ने बताया  2 गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तब जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी SDM से बातचीत किया ड्राइवर नही होने की स्थिति में खुद ही गाड़ी लेने बोड़ला पहुंचे और वहां से खुद ही गाड़ी चलाते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए ।
और 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग में काबू पाया गया और जैसे तैसे करके JCB से खोद कर बगास को जलने से बचाया गया फिर भी 80% बगास जलकर खाक हो चुका था ।
संचालक देवनारायण चंद्रवंशी व उनके परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी का आभार जताया ।

Post a Comment

0 Comments