NEWS:-कवर्धा युथ क्लब ने आमजनों को गर्मी से राहत देने,यूथ क्लब भवन में वाटर कूलर लगवाया
यूथ क्लब कवर्धा द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए आम जनों के लिए अपने यूथ भवन परिसर में वाटर कूलर लगाया जिसका लोकार्पण ऋषि शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा ने किया कवर्धा के प्रथम नागरिक का क्लब के वरिष्ठ सदस्य रवेल सिंह धनसुख पटेल संजय देसाई प्रमोद लूनिया एवं क्लब के वर्तमान अध्यक्ष बलबीर खुनजा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया क्लब के अध्यक्ष ने प्रतिवेदन पढ़ा और इस वर्ष क्लब में साल भर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी
अत में ऋषि शर्मा ने कहा गर्मी को देखते हुवे यहाँ पर शीतल पेय जल की नितांत जरूरत महसूस की जा रही थी और क्लब को इसी प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहने को कहा और अपना सहयोग प्रदान करने को कहा
कार्यक्रम का संचालन युथ क्लब के सचिव जसवंत छाबड़ा ने किया और अंत मे क्लब के
सदस्य संजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments