NEWS:-पंडरिया सरकारी अस्पताल में दो अलग गंभीर मामलों में बच्चों का सफल ऑपरेशन मां और बच्चे स्वस्थ
पंडरिया
50 बिस्तरों वाला मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पंडरिया में लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुए प्रयासरत है लगातार यह अस्पताल मरीज़ो को बेहतर सेवा देते हुए नजर आ रही है ,पिछले चार सालों से ,माननीय कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ,एवं पंडरिया विधानसभा की विधायक ममता चंद्राकर के विशेष प्रयास से कबीरधाम जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यस्था बनी हुई है एवं लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हुआ है,इसी कड़ी में पंडरिया के सरकारी अस्पताल में दो गंभीर मामलें आये जिसमें पहला केस गायत्री कुम्भकार पति रंजीत कुम्भकार निवासी पंडरिया वार्ड नं 11 की निवासी है तत्काल मामलें की गंभीरता को देखते हुए सफल ऑपरेशन किया गया उनका वजन 2.26 था, दूसरा मामला केशरी साहू पति हीरा साहू भुरखा भांटा लोरमी मुंगेली की थी माँ की हालत को देखते हुए तत्काल सफल ऑपरेशन किया गया अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित सफल ऑपरेशन किया जिसके फलस्वरूप जच्चा और बच्चा स्वस्थ्य है ,स्वास्थ्य अधिकारी स्वपनिल तिवारी ने बताया कि दोनों मामलें गंभीर थे लेकिन मौके सफल ऑपरेशन करके जच्चा औऱ बच्चा स्वस्थ है,उन्होंने कहा कि हमारे तरफ से अस्पताल में हरसंभव प्रयास रहता है और लगातार हमारे टीम द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने प्रयासरत है, अस्पताल में लगातार मरीज़ो का ख्याल रखा जाता है,मां और बच्चों का समुचित देखभाल किया जाता है ,
पंडरिया कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने जिले में एवं पंडरिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व्यस्था बनाये रखने के लिए लगातार प्रयासरत ,विधायक ममता चंद्राकर और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है।
0 Comments