NEWS:-कवर्धा के श्रमिकों ने डी.डी. टी छिड़काव राशि भुगतान नही होने एवं काम से हटाने के संबंध में मुख्यमंत्री से की शिकायत जयंत कुमार मलेरिया प्रभारी पर लगाया मनमानी का आरोप

NEWS:-कवर्धा के श्रमिकों ने डी.डी. टी छिड़काव राशि भुगतान नही होने एवं काम से हटाने के संबंध में  मुख्यमंत्री से की शिकायत जयंत कुमार मलेरिया प्रभारी पर लगाया मनमानी का आरोप

कवर्धा

कवर्धा के श्रमिकों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मलेरिया  प्रभारी जयंत कुमार  पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी 18 श्रमिक 20 से 25 वर्षो से लगातार कार्य करते हुए आ रहे है , पिछले वर्ष  का भुगतान 50 प्रतिशत अभी तक बचा हुआ हम सभी आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे है इसी को लेकर हम लोग मलेरिया प्रभारी जयंत कुमार से मिले  उनके द्वारा हम लोग को कहा गया कि तुम लोगों का जो राशि बची है वह ऊपर से कटा हुआ है,और उस राशि को भूल जाओ और कही शिकायत किये तो ,काम पर नही रखा जाएगा कहा गया,उसके बाद से हम लोग बेरोजगार हो गए है,और हर साल 3 दलों के द्वारा काम किया जाता था,लेकिन इस वर्ष एक ही दल द्वारा काम लिया जा रहा है,हम सभी लोग बेरोजगार हो गए है, सभी श्रमिकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि 20 से 25 वर्षो तक काम करने के बाद इस साल काम नही मिलने के कारण आर्थिक संकट पैदा हो गया है  अतः जयंत कुमार की मनमानी को रोका जाए और ,हम सभी मजदूरों को डी. डी. टी,छिड़काव काम पर रखने की व्यवस्था बनाये जाए एवं पिछला राशि की भुगतान किया जाए,।

Post a Comment

0 Comments