NEWS:-तारो में आयोजित किक्रेट मैच पुरुस्कार समारोह में पहुंचे मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
कवर्धा:- कृषि उपज मंडी क्षेत्र ग्राम तारो में आयोजित क्रिकेट मैच पुरुस्कार समारोह कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु , एवम् विशिष्ट अतिथि सनत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला एवम् कृष्णा साहू चरण पटेल लुक राम साहू मोहित पाली सुनील पाली ग्राम के प्रमुख लोगो की उपस्थिति में आयोजित की गई
कार्यक्रम में कृषि मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु ने संबोधन कर खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन मे काफी महत्व है,खेल हमारे शरीर के साथ साथ मन को मजबूत बनाता है नीलकंठ साहू ने सभी खिलाड़ियों को हर तरह के खेल में ज्यादातर भाग लेने की सलाह दी जिससे मानसिक बौद्धिक विकास हो कवर्धा के लोकप्रिय विधायक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा खिलाड़ियों को 30 हजार प्रथम इनाम विजेता टीम जेवडन कला को सम्मान राशि प्रदान किया,साथ ही विशिष्ट अतिथि सनत जायसवाल द्वारा द्वितीय इनाम खिलाड़ियों को 15000 रु नेवर गांव को सम्मान राशि प्रदान किया,खिलाड़ियों ने राशि से सम्मानित करने प्रेरित करने के लिए माननीय मंत्री अकबर,एवं नीलकंठ साहू मंडी अध्यक्ष, एवं सनत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला का आभार व्यक्त किया
0 Comments