NEWS:-मंत्री अकबर कुमारसिंह ध्रुवे,के सुपुत्र जलेश धुर्वे के शादी में हुए शामिल ,दी शुभकानाएं
कबीरधाम बोड़ला विकास खण्ड़ के कामाड़बरी में मंत्री अकबर भाई कांग्रेस के बहुत ही पुराने साथी,कुमारसिंह धुर्वे पूर्व जनपद सदस्य सरपंच सहेतरीन भंवर धुवे के सुपुत्र जलेश ध्रुवे के शादी में सामिल हुएँ,व वर,वधू को बधाई व उज्वल भविष्य, के शुभकामनाएँ दिये।इस दौरान कन्हैया अग्रवाल, सीमा अगम अनंत,विजय पांडे,श्याम तम्बोली,अजीत वाजपेय, पिताम्बर वर्मा,अमर वर्मा,शितेश चन्द्रवंशी,बंटी खान ,श्याम ध्रुवे व शासन,प्रशासन के पहुँचे हुएँ लोगों सहित मित्र जनो ने भी शादी की बहुत,बहुत बधाई,शुभकामनाएँ दी
*बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसजन कुमारसिंह ध्रुवे,के घर शादी में जमावड़ा देखने को मिला मुखीराम मरकाम, दुखीराम ध्रुवे, कलाराम अनंत,धनीराम मेरावी,जलेशवर ,कुमार पटेल, मेरावी,आनंद,मेरावी,राजेश मेरावी,दूरपत। मोहन ध्रुवे, मानस ध्रुवे, रतन धुर्वे, बड़ी संख्या में कांग्रेस व अन्य लोगों ने वर,वधू को बधाई, शुभकामनाएँ दी।
0 Comments