*ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग बोड़ला का दलदली में अध्यक्ष हीरामणि के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न*
गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग बोड़ला का ग्राम दलदली में अध्यक्ष हीरामणि ग्वाला के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ
छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय आह्वान पर जय भारत सत्याग्रह आंदोलन सहित विभिन्न कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर चलाए जाने है इसी तारतम्य में प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.कांग्रेस मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री मो अकबर प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.कांग्रेस पिछड़ा वर्ग रायपुर डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर प्रभारी महामंत्री नचिकेता जयसवाल प्रभारी जिला कबीरधाम सुनील नामदेव एव सह प्रभारी सूरज यादव के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष राम खेलावन साहू के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला हीरामणि ग्वाला के द्वारा जोन प्रभारी दुरपत गढ़ेवाल के उपस्थिति में ग्राम दलदली में रखा गया था जिसमे जय भारत सत्याग्रह आंदोलन एव महापुरुषों की जयंती एव पुण्यतिथि मनाने व ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग बोड़ला की विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई उक्त बैठक में जोन प्रभारी दुष्यंत गढ़ेवाल ब्लॉक पिछड़ा वर्ग कांग्रेस बोड़ला हीरामणि ग्वाला सेक्टर प्रभारी रामेश्वर सोनवानी रोहित यादव प्रेमसिंह यादव तुलसा बाई यादव उर्मिला आरती सोनवानी मोतीम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
0 Comments