NEWS:-वनांचल में पंडरिया विधानसभा के शाला संगवारी(शिक्षक) के होली मिलन में पहुंचे महेश चन्द्रवँशी

NEWS:-वनांचल में पंडरिया विधानसभा के शाला संगवारी(शिक्षक) के होली मिलन में पहुंचे महेश चन्द्रवँशी
कूई कुकदुर:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल एवं मंत्री अक़बर भाई के प्रयासों से कबीरधाम जिले में विशेष पिछडी जनजातीय (बैगा) समाज के 12वी पास युवाओं को सीधा भर्ती द्वारा शाला संगवारी(शिक्षक) के रूप में नियुक्त किया गया ।जिससे उन युवाओ को रोजगार मिला तथा उनकी आर्थिक विकास हुआ । इनकी संख्या कसैकड़ों में है । इन्हीं में से पंडरिया विधानसभा अन्तर्गत  के 70 शाला संगवारी के विशेष आमन्त्रण पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चन्द्रवँशी जी  होली पूर्व उन्हें बधाई एवं भेंट देने पंहुचे। सभी शिक्षकों ने महेश चन्द्रवँशी जी के इस इस भेंट को स्वीकार कर उन्हें धन्यवाद दिया तथा सभी ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर बधाई दी।
    कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी जी के साथ क्षेत्रीय जनपद सदस्य कृष्ना पुषाम जी, वरिष्ट कांग्रेसी नानुकलाल गढ़े वाल जी सरपँच चित्ररेखा बर्वे जी, सरपँच रामप्रसाद धुर्वे जी,, रामकुमार ठाकुरजी शिव गुप्ता जी,गणेश राज जी सभी शाला संगवारी ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments