NEWS:-लासाटोला में आयोजित किक्रेट मैच पुरुस्कार सम्मान समारोह में पहुंचे मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु,खिलाड़ियों को किया सम्मानित

NEWS:-लासाटोला में आयोजित किक्रेट मैच पुरुस्कार सम्मान समारोह में पहुंचे मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु,खिलाड़ियों को किया सम्मानित
कवर्धा:- 
कृषि उपज मंडी क्षेत्र ग्राम लासाटोला में आयोजित क्रिकेट मैच पुरुस्कार समारोह कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु जी, एवम् विशिष्ट अतिथि व्यापारी प्रतिनिधि सदस्य रामफल साहु जी एवम् ग्राम के प्रमुख लोगो की उपस्थिति में आयोजित की गई
कार्यक्रम में कृषि मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहु ने संबोधन कर खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया खेलों के महत्व को बताते हुए ,उन्होंने  कृषि मंडी निधि से ग्राम पंचायत विकास के लिए 5 लाख रु की घोषणा की साथ ही कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा खिलाड़ियों को 10 हजार स्वेच्छानुदान दिलाने की बात कहा,साथ ही विशिष्ट अतिथि रामफल कौशिक ने खिलाड़ियों को 5000 रु सम्मान राशि प्रदान किया,

Post a Comment

0 Comments