NEWS:-कबीरधाम जिले में चखना सेंटरों की भरमार जमकर पिलाई जा रही शराब,विभाग बना मूकदर्शक
कवर्धा
कबीरधाम जिले में इन दिनों अवैध शराब के साथ साथ ,शराब भट्टी के आजु बाजू चखना सेंटरों की भरमार हो गयी है यहां तक इन चखना सेंटरो में खुलेआम बैठकर शराब पिलाई जा रही है ,लेकिन ये सब विभाग को नजर नही आ रहा , संबंधित विभाग जिसमे आबकारी ,और पुलिस विभाग इस पर कार्यवाही कर सकते है ,लेकिन दोनों विभाग मूकदर्शक बने बैठे है आखिर क्यों इतनी लापरवाही कर रहे है ,चखना सेंटरो के अलावा होटल ढाबों में भी शराब बैठाकर पिलाई जा रही है ,उसके साथ साथ जमकर अवैध शराब भी बेचा जा रहा है,कही न कही इसे विभाग की लाचारी ही कहे कि वो अपना काम जिम्मेदारी से नही कर पा रही है,जिले भर में जहाँ जहाँ शराब दुकान है वहाँ वहाँ चखना की भी दुकाने संचालित है जिसमे पोंड़ी, पिपरिया, बोड़ला ,पंडरिया, पांडातराई, लोहारा, कवर्धा शामिल है ,अब देखना ये है कि आखिर कब कार्यवाही विभाग द्वारा किया जाता है,।
0 Comments