NEWS:-प्रधानपाठक पर मध्यान्ह भोजन में काँटामारी का आरोप , कलेक्टर से हुई शिकायत

NEWS:- मुंगेलीडीह प्रधानपाठक पर मध्यान्ह भोजन में काँटामारी का आरोप , कलेक्टर से हुई शिकायत


कवर्धा ,   मुंगेलीडीह विकासखण्ड -स/लोहरा,के प्राथमिक शाला में पदस्थ श्रीमति रीता कौशिक जो की प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। प्रधान पाठिका होने के कारण समय पर विद्यालय नही आती न ही बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देती जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों ने  कलेक्टर , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,  खण्ड शिक्षा अधिकारी  स/ लोहारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स/लोहरा.मुख्यकार्यपालन  जनपद पंचायत स/लोहारा ,,सरपंच ग्राम पंचायत खैरझिटी खुर्द  सहित  जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम से की है साथ ही उन्हें अन्य जगह स्थानांतरित करने का निवेदन भी किए है ।

मीनू का पालन नही 

ग्रामीणों ने अपने शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाए है कि  प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का संचालन स्वंय प्रधान पाठिका के द्वारा किया जा रहा है जिसमे श्रीमती रीता कौशिक द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार करने हेतु निम्न किस्म का दाल सब्जी में आलू बैगन, एवं केवल एक नग टमाटर सब्जी बनाने हेतु रसोइया को देता है  , साथ ही साथ  बच्चों की उपस्थिति के अनुसार चावल भी कम मात्रा में पकाया  जाता है जिसके कारण बच्चे घर आने के बाद उसी समय दोबारा खाना खाने आ जाते हैं। जबकि वर्तमान समय में सब्जिया आसानी से व कम दामों में उपलब्ध हो रहे है। इसके बावजूद भी सुखा सब्जी ही बनाए जा रहे है ।


बर्तनों की सफाई नही 

ग्रमीणों ने प्रधान पाठिका पर मध्यान्ह भोजन में उपयोग होने वाले तथा बच्चों को भोजन परोसने वाले  बर्तन भी व्यवस्थित नहीं रखते व बर्तन भी बच्चो के दर्ज संख्या के अनुसार  पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है |


दुर्व्यवहार का भी आरोप 

शिकायत कर्ता विनोद ने बताया कि 
श्रीमती रीता कौशिक के व्यवहार भी बच्चों तथा पालको के साथ सही नही है जिससे ग्रामवासियों में काफी नाराजगी है  उक्त  समस्या को देखते हुआ ग्रामीणों ने अधिकारियों के दिए आवेदन पत्र में  शिक्षिका श्रीमती रीता कौशिक को अन्य जगह स्थानांतरित करने  निवेदन किया है ।

Post a Comment

0 Comments