NEWS:- मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू खैरबना कला नवधा भक्ति रामायण शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल ग्रामवासियो के लिए की मंगल कामना

NEWS:-  मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू खैरबना कला नवधा भक्ति रामायण शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल ग्रामवासियो के लिए की मंगल कामना 

कवर्धा:- कृषि मंडी कवर्धा क्षेत्र बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम खैरबना कला में आज 5 दिवसीय अखण्ड नवधा रामायण  कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहु जी शामिल हुए उन्होंने  ग्रामवासी के लिए प्रभु श्रीराम जी से मंगल कामना की एवं सभी को सुख शांति प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना की, नीलकंठ साहू जी ने कहा कि अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला ये मेरी सौभाग्य की बात है ,इससे मन को अपार शांति मिलती है हम सबको समय समय मे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए , इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सनत जायसवाल , कृष्णा साहू जिला महामंत्री, बिहारी साहू अध्यक्ष नवधा समिति ओमकार साहू संरक्षक, हरी साहू रामकल्यान, जाना राम शत्रुहान शर्मा चंद्रप्रताप शर्मा व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments