NEWS:/प्रधानमंत्री आवास शार्ट फ़िल्म में भारत मे प्रथम आने पर लोहारा के कलीम को मुख्यमंत्री बघेल एवं मंत्री अकबर ने किया सम्मानित
कवर्धा:- आपको बता दे कि समूचे भारत मे प्रधानमंत्री आवास योजना शार्ट फ़िल्म खुशियों का आशियाना 2021 के लिए स्पर्धा हुई थी,जिसमें कबीरधाम जिले के लोहारा नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 के निवासी शेख कलीम को प्रथम स्थान मिला,इस पर राज्य शहरी विकास अभिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शेख कलीम को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 25 हजार रुपये देकर उन्हें सम्मानित किया, लोहारा नगर पंचायत के साथ साथ उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ का नाम समस्त भारत मे हुआ ,उनके द्वारा बेहतरीन आवास शार्ट फ़िल्म बनाने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी, साथ साथ शेख कलीम को सभी नगरीय निकायों अध्यक्ष ने बधाई दी ,शेख कलीम ने बताया कि उनके द्वारा काफी मेहनत कर यह शार्ट फ़िल्म बनाई गई थी ,उन्होंने कहा फ़िल्म चयन होने से वो काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है ,उन्होंने चयन समिति को धन्यवाद किया ,साथ ही कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के हाथों सम्मानित होने से काफी खुशी हुई , इस उपलब्धि के लिए पूरे नगर और नगरीय निकाय को समर्पित करते हुए सबका आभार प्रकट किया।
0 Comments