News:/कबीरधाम स्वास्थ विभाग फिर सुर्खियों में लिपिक दीपक ठाकुर को हो रहा अवैध इंक्रीमेंट भुगतान, शासन को हो रहा लाखो का नुकसान, क्या अब होगी वसूली ? सी एम ओ की भूमिका पर सवाल
कवर्धा :- स्वास्थ्य विभाग कवर्धा लगातार सुर्खियों में रहता है अब नया मामला ये है कि स्वास्थ्य विभाग के
लिपिक दीपक ठाकुर अपने नित नए कारगुजारियों के लिए हमेशा विवादों में रहते है या यूं कहें कि दीपक ठाकुर और विवादों का चोली दामन का साथ है। वर्तमान में अवैध इंक्रीमेंट भुगतान को लेकर सुर्खियों में है।
बता दें कि वर्ष 2013 में राज्य शासन ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिये सर्कुलर जारी किया है जिसके कंडिका 10 (3) में AG 3 में नियुक्त होने पर कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग कौशल परीक्षा पास करने के बाद ही इंक्रीमेंट देने का प्रावधान है। शासन के इसी सर्कुलर के आधार पर वर्ष 2015 में दीपक ठाकुर की अनुकम्पा नियुक्ति AG 3 के पद पर जिला अस्पताल में किया गया है। जिला के सी एम ओ ने एक आदेश जारी कर दीपक ठाकुर के लिए कौशल परीक्षा पास करने की शासनादेश को दरकिनार कर इंक्रीमेंट स्वीकृति कर भुगतान कर रहे है।
दीपक ठाकुर के ऊपर अवैध इंक्रीमेंट भुगतान के वसूली की तलवार लटक रही है।
*दूसरे लिपिकों को नही मिल रहा इंक्रीमेंट* :- जिले के लिपिकों की एक व्हाट्सएप ग्रुप की पोस्ट से खुलासा हुआ कि वर्ष 2016 में जिला अस्पताल कवर्धा में ही एक अन्य अनुकम्पा नियुक्त AG 3 का शासन के उसी नियम का हवाला देकर इंक्रीमेंट आज तलक रोककर रखा गया है। जो कि जिले के स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कार्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है की सरकार के सर्कुलर की व्याख्या दीपक ठाकुर के लिए अलग और अन्य दूसरे लिपिकों के लिए अलग कैसे हो सकती है। बहरहाल सी एम ओ की भेदभाव पूर्ण विवादित कार्यशैली को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यहाँ ये बताना जरूरी होगा कि ये वही दीपक ठाकुर है, जिसे सी एम एच ओ ने अपने कार्यकाल में मेडिकल फर्जीवाड़ा मामले में प्रशासनिक ट्रांसफर की उचित कार्यवाही किया है। जिसे जिला अस्पताल से सी एम एच ओ कार्यालय में पदस्थ किया गया इसे ट्रांसफर की कार्यवाही न कहके फर्जीवाड़ा मामले में और प्रमोशन कह सकते है ,क्योंकि उन्हें कही अन्यत्र न करके जिला अस्पताल से मुख्य कार्यलय में पदस्थ करना यही दर्शाता है कि कितनी मनमानी स्वास्थ्य विभाग में चल रहा है।
अब देखना होगा कि तेज तर्रार अनुशासन और नियम प्रिय होने का ढिंढोरा पीटने वाले जिले के सी एम एच ओ दीपक ठाकुर को भुगतान किये गए अवैध इंक्रीमेंट की वसूली कितनी जल्दी कर पाते है। या फिर उन पर पिछले बार की तरह मेहरबान हो जाते है ये बड़ा सवाल रहेगा।
0 Comments