NEWS:-कवर्धा जिले के ग्रामीणों और महिलाओं को मत्स्य पालन सीखने विभाग ने 70 लोगों को भेजा विशाखापट्टनम
*मतस्य विभाग के डायरेक्टर रामधन सिंग ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
कवर्धा :- कवर्धा जिले से मत्स्य पालन के विशेष रूप से प्रशिक्षण तरीके सीखने के लिए 70 लोगों की टीम बस से विशाखपट्नम के लिए रवाना हुए जिसमे 10 महिलाएं, और 60 पुरुषों के साथ विभाग के 3 इंस्पेक्टर रवाना हुए ,यह टीम वहाँ 4 से 5 दिन रहेगी उसके बाद उनकी वापसी होगी ,इस मौके पर डायरेक्टर रामधन सिंग ने उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया ।
0 Comments